-
☰
बिहार: जिला पदाधिकारी ने किया ईवीएम वेयरहाउस का निरीक्षण, सुरक्षा और निगरानी व्यवस्था सुदृढ़ करने के दिए निर्देश
- Photo by : social media
संक्षेप
बिहार: शनिवार को नवादा जिला पदाधिकारी रवि प्रकाश द्वारा ईवीएम वेयरहाउस का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान वेयरहाउस में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन तथा वीवीपैट की सुरक्षा एवं व्य
विस्तार
बिहार: शनिवार को नवादा जिला पदाधिकारी रवि प्रकाश द्वारा ईवीएम वेयरहाउस का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान वेयरहाउस में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन तथा वीवीपैट की सुरक्षा एवं व्यवस्था की विस्तृत समीक्षा की गई। निरीक्षण के समय उपस्थित संबंधित पदाधिकारियों को जिला पदाधिकारी ने ईवीएम की सुरक्षा, रख-रखाव और उसकी निगरानी व्यवस्था को और सुदृढ़ करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि वेयरहाउस में सभी मानकों के अनुरूप व्यवस्थाएं मौजूद हों। जिला पदाधिकारी ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया की पारदर्शिता और ईवीएम की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है, और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी। निरीक्षण के दौरान पुलिस उपाधीक्षक(मुख्यालय) निशु मलिक,उप निर्वाचन पदाधिकारी महेश कुमार पासवान के साथ-साथ अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।