-
☰
बिहार: हाथियों के आतंक से हुई क्षति, विधायक ने वन मंत्री से की शिकायत
- Photo by : social media
संक्षेप
बिहार: कौआकोल में विगत चार दिनों से तीन दर्जन से अधिक हाथियों के झुंड के द्वारा कौआकोल वन क्षेत्र के जंगली एवं आस-पास के क्षेत्रों में मचाए गए आतंक से हुए नुकसान को लेकर स्थानीय विधायक बिनीता मेहता ने बुधवार को वन एवं पर्यावरण मंत्री प्रमोद चन्द्रवँशी से मिलकर समस्याओं से अवगत कराया।
विस्तार
बिहार: कौआकोल में विगत चार दिनों से तीन दर्जन से अधिक हाथियों के झुंड के द्वारा कौआकोल वन क्षेत्र के जंगली एवं आस-पास के क्षेत्रों में मचाए गए आतंक से हुए नुकसान को लेकर स्थानीय विधायक बिनीता मेहता ने बुधवार को वन एवं पर्यावरण मंत्री प्रमोद चन्द्रवँशी से मिलकर समस्याओं से अवगत कराया। विधायक बिनीता मेहता ने बताया कि कौआकोल क्षेत्र में हाथियों के झुंड के अचानक आने से लोगों को हुई कठिनाईयों से वन एवं पर्यावरण मंत्री प्रमोद चंद्रवंशी से मिलकर विस्तृत जानकारी दी गई। जिस पर मंत्री ने तुरंत संज्ञान लेते हुए जल्द से जल्द आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की सुरक्षा और शांति बनाए रखना हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता है।
राजस्थान: ऑपरेशन नीलकण्ठ में 86.272 किग्रा डोडा पोस्त बरामद, ब्रेज़ा कार जब्त”
बिहार: नवादा में शहरी विकास परियोजनाओं की समीक्षा, डीएम ने शीघ्रता और गुणवत्ता के निर्देश दिए
बिहार: नवादा में जिला स्तरीय उर्वरक निगरानी समिति की बैठक, उपलब्धता और छापामारी की समीक्षा की गई
बिहार: पीएचसी में डॉक्टर नदारत, परिजन मजबूर होकर स्ट्रेचर पर शव घसीटते हुए घर ले गए