Contact for Advertisement 9650503773


बिहार: बिहार के नवादा में फेरी वाले की बेरहमी से मॉब लिंचिंग, इलाज के दौरान मौत

- Photo by : SOCIAL MEDIA

बिहार  Published by: Sajid Hossain , Date: 13/12/2025 03:07:28 pm Share:
  • बिहार
  • Published by: Sajid Hossain ,
  • Date:
  • 13/12/2025 03:07:28 pm
Share:

संक्षेप

बिहार: नवादा जिले के रोह थानां क्षेत्र भट्ठा गांव में एक कपड़ा फेरी करने वाले व्यक्ति के साथ छिंतई के दौरान मॉव लिंचिंग की घटना को अंजाम दिया गया है। युवक की इतनी बेरहमी से पिटाई किया की इलाज के दौरान शुक्रवार की शाम विम्स अस्पताल में मौ/त हो गई।

विस्तार

बिहार: नवादा जिले के रोह थानां क्षेत्र भट्ठा गांव में एक कपड़ा फेरी करने वाले व्यक्ति के साथ छिंतई के दौरान मॉव लिंचिंग की घटना को अंजाम दिया गया है। युवक की इतनी बेरहमी से पिटाई किया की इलाज के दौरान शुक्रवार की शाम विम्स अस्पताल में मौ/त हो गई। मृतक बिहार शरीफ के लहेरी थानां क्षेत्र के गगन्दीवान मोहल्ला निवासी  स्वर्गिय मोहम्मद आलम का 40 वर्षय पुत्र मोहम्मद अतहर हुसैन है। पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल लाया गया है। मृतक के भाई ने मोहम्मद शाकिब ने बताया की अतहर हुसैन का नवादा के मरुई गांव में ससुराल है। साइकिल पर कपड़ा बेचने का काम करते थे। 5 दिसंवर  की शाम नवादा जिले के भट्ठापर साइकिल पर कपड़ा बेचने के दौरान साइकिल पंचर हो गया था। गांव में कुछ लोग सड़क किनारे आग ताप रहे थे। 


उनलोगों से पूछा पंचर का दुकान कहा है। वहाँ मौजूद लोगों ने नाम पूछा जैसे ही अपना नाम मोहम्मद अतहर हुसैन बताया तो जलता हुआ लकड़ी से शरीर पर मारना शुरू कर दिया उसके बाद पिलास से कान काट दिया और बेरहमी से पिटाई कर हाथ तोड़ दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद रोह थानां की पुलिस घटना स्थल पर पहुचकर गंभीर रूप से जख्मी अतहर हुसैन को इलाज के लिए नवादा अस्पताल ले जाया गया जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए विम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ इलाज के दौरान आज मौत हो गई। इस मामले में रोह थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया की इस मामले में अब तक 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल लाया गया है।


Featured News