-
☰
बिहार: ऑल इंडिया गरीब पत्रकार संघ की मासिक बैठक में पत्रकारों की एकता और 8 मार्च 2026 को महिला दिवस सम्मान समारोह का ऐलान
- Photo by : social media
संक्षेप
बिहार: ऑल इंडिया गरीब पत्रकार संघ की मासिक बैठक नगर के राज देवड़ी स्थित जिला कार्यालय पर आयोजित किया गया। जिसमें विभिन्न इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया के पत्रकार उपस्थित रहे।
विस्तार
बिहार: ऑल इंडिया गरीब पत्रकार संघ की मासिक बैठक नगर के राज देवड़ी स्थित जिला कार्यालय पर आयोजित किया गया। जिसमें विभिन्न इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया के पत्रकार उपस्थित रहे। बैठक में पत्रकारों को जोड़कर संघ को और मजबूत बनाने पर बल दिया गया। बैठक को संबोधित करते हुए वरिष्ठ पत्रकार संजय राव ने कहा कि पत्रकारों की आपसी एकजुट तालमेल हि पत्रकारों का दिशा और दशा बदल सकता है। इसलिए पत्रकार ज्यादा से ज्यादा संगठित होकर निष्पक्ष निर्भीक पत्रकारिता करें। वही ऑल इंडिया गरीब पत्रकार संघ के अध्यक्ष विनय कुमार ने कहा कि पत्रकारों को
एकजुट करने के उद्देश्य से सर्वसम्मति से आगामी 2026 मार्च महीने के 8 तारीख अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर एक सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा जिसमें समाजसेवी, विभिन्न शिक्षण संस्थानों के संचालक जिले अच्छे कार्य करने वाले वरिष्ठ पदाधिकारी सहित जिले के प्रमुख प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों की सहभागिता रहेगी। आगे उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अभी से ही तैयारी शुरू कर देनी होगी वहीं संघ के कोषाध्यक्ष बिट्टू कुमार ने कहा कि कार्यक्रम के रूपरेखा के अनुरूप ही कार्य किया जाना चाहिए। ताकि पत्रकारों को उचित सम्मान तथा एक सूत्र में जोड़ा जा सके।
राजस्थान: ऑपरेशन नीलकण्ठ में 86.272 किग्रा डोडा पोस्त बरामद, ब्रेज़ा कार जब्त”
बिहार: नवादा में शहरी विकास परियोजनाओं की समीक्षा, डीएम ने शीघ्रता और गुणवत्ता के निर्देश दिए
बिहार: नवादा में जिला स्तरीय उर्वरक निगरानी समिति की बैठक, उपलब्धता और छापामारी की समीक्षा की गई
बिहार: पीएचसी में डॉक्टर नदारत, परिजन मजबूर होकर स्ट्रेचर पर शव घसीटते हुए घर ले गए