-
☰
बिहार: पूर्व मंत्री आदित्य सिंह की 13वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि समारोह, लोगों ने अर्पित किए श्रद्धासुमन
- Photo by : social media
संक्षेप
बिहार: बिहार सरकार के पूर्व मंत्री व हिसुआ विधानसभा क्षेत्र से 27 वर्षों तक विधायक रहने वाले नरहट निवासी स्व. आदित्य सिंह की तेरहवीं पुण्यतिथि सोमवार को उनके
विस्तार
निवास पर मनाई गई। इस मौके पर उनके परिजनों तथा आम लोगों द्वारा उनके स्मारक पर उपस्थित होकर उनके आदमकद प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी गई । उपस्थित लोगों ने उनके कार्यों की भी चर्चा की गई । इस मौके पर उनके पुत्र शेखर सिंह , सौरभ सिंह के साथ-साथ पुत्र वधू विधायक नीतू सिंह,पुत्रवधू कांग्रेस विधायिका नीतू सिंह पुत्रवधू प्रियंका कुमारी के साथ - साथ हिसुआ विधानसभा के सैकड़ों लोगों ने भी पुष्पांजलि अर्पित की। समाजसेवी व वरीय नेता पप्पू सिंह ने पूर्व मंत्री स्व. आदित्य सिंह की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया ।इस मौके पर हिसुआ की कांग्रेस विधायक नीतू सिंह ने कहा कि आज मैं जो भी हूं , जनता ने मुझे जिता कर विधानसभा भेजने का काम किया है तो इसके पीछे भी हमारे ससुर स्वर्गीय आदित्य सिंह का ही किया हुआ कर्म है। उन्होंने कहा कि उनके रखते क्षेत्र में कभी भी किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी नहीं होती थी । वह सभी लोगों का सम्मान करते थे। किसी का भी कार्य वे पूरा करते थे । उन्होंने कहा कि वह हम लोगों के बीच नहीं होते हुए भी हम लोगों के हृदय में बास करते हैं। मैं उन्हें सच्चे ह्रदय से अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं। मौके पर सैकड़ों ग्रामीणों ने भी उपस्थित होकर पूर्व मंत्री स्वर्गीय आदित्य सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया ।