-
☰
बिहार: नवादा में शहरी विकास परियोजनाओं की समीक्षा, डीएम ने शीघ्रता और गुणवत्ता के निर्देश दिए
- Photo by : social media
संक्षेप
बिहार: जिला पदाधिकारी रवि प्रकाश ने सोमवार को अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के अंतर्गत संचालित विभिन्न शहरी विकास परियोजनाओं की विस्तृत प्रगति-समीक्षा की। योजना का मुख्य उद्देश्य श
विस्तार
बिहार: जिला पदाधिकारी रवि प्रकाश ने सोमवार को अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के अंतर्गत संचालित विभिन्न शहरी विकास परियोजनाओं की विस्तृत प्रगति-समीक्षा की। योजना का मुख्य उद्देश्य शहरी क्षेत्रों में नागरिक सुविधाओं का विस्तार, प्रमुख स्थलों का सौंदर्यीकरण, स्वच्छ एवं सुव्यवस्थित नगरीय वातावरण का निर्माण तथा सार्वजनिक स्थलों की उपयोगिता बढ़ाना है। इसके अतिरिक्त योजना के अंतर्गत आठ अन्य प्रमुख परियोजनाएँ वर्तमान में निर्माणाधीन हैं, जिनकी कुल स्वीकृत राशि ₹11,21,94,288 है। इनमें तालाब एवं पार्क का नवीनीकरण, महादेव मोड़ से सिरोडाबर गाँव तक सड़क निर्माण, मेन रोड से चाँदनी चौक–मस्जिद–बाईपास तक आरसीसी नाला निर्माण जैसी आधारभूत संरचना से संबंधित परियोजनाएँ शामिल हैं।साथ ही, हरिश्चंद्र तालाब से सुमंगलम होटल होते हुए बरहईन पैन तक आरसीसी नाला निर्माण तथा गोवर्धन मंदिर से यादव चौक–वीआईपी कॉलोनी–गोनावा आहर तक नाला एवं सड़क निर्माण हेतु टेंडर प्रक्रियाधीन है।टेंडर की प्रक्रिया के उपरांत इन कार्यों को शीघ्र आरंभ कराया जाएगा। इनसे शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जल-जमाव की समस्या से राहत मिलेगी तथा आवागमन सुगम होगा। समीक्षा के क्रम में जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी कार्यों को शीघ्रता एवं गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाए। उन्होंने कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद नवादा को निर्देश दिया कि वर्ष 2024-25 की योजनाओं के लिए चयनित एजेंसियों द्वारा कार्य नहीं किए जाने की स्थिति में संबंधित एजेंसियों को नोटिस जारी कर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें। इसके अलावा उन्होंने कार्यपालक पदाधिकारी,नगर परिषद नवादा, हिसुआ एवं वारिसलीगंज तथा नगर पंचायत रजौली को निर्देश दिया कि वे नियमित रूप से कार्य-स्थलों का भ्रमण कर कार्यों की मॉनिटरिंग करें तथा प्रतिवेदन तैयार कर मुख्यालय को समर्पित करें। इसी क्रम में नगर परिषद हिसुआ, नगर परिषद वारिसलीगंज तथा नगर पंचायत रजौली के अंतर्गत संचालित विकास योजनाओं की अद्यतन स्थिति की भी समीक्षा की गई। जिला पदाधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारी कार्यों की प्रगति तेज करें, अधूरे कार्यों को समयबद्ध रूप से पूर्ण करें तथा गुणवत्तापूर्ण निर्माण सुनिश्चित करें। आज की बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी,नगर परिषद नवादा, नगर परिषद हिसुआ, नगर परिषद वारिसलीगंज एवं नगर पंचायत रजौली के साथ-साथ अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे।
बैठक में बुडको के परियोजना निदेशक अभिषेक कुमार ने अवगत कराया कि नगर क्षेत्र में स्वीकृत चार महत्त्वपूर्ण परियोजनाएँ—अम्बेडकर पार्क का विकास, जेपी चौक का विकास, पटेल चौक का विकास तथा भगत सिंह चौक का नवीनीकरण—पूर्ण रूप से संपन्न कर ली गई हैं। इन चारों परियोजनाओं पर कुल ₹68,06,997 की स्वीकृत राशि व्यय कर कार्य पूर्ण किया गया है, जिससे इन स्थलों की सुंदरता, संरचना एवं उपयोगिता में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है।
हरियाणा: निलेश सैनी बने जनहित ट्रस्ट के जिला अध्यक्ष
उत्तर प्रदेश: जमानिया में अवंती के पास टोयोटा वाहन पलटा, 6 महिलाएं घायल
उत्तर प्रदेश: परमेट-सहेड़ी मार्ग पिचिंग न होने से राहगीरों और स्थानीय लोगों में भारी परेशानियां
उत्तर प्रदेश: बिजली बिल राहत योजना 2025 पर ग्रामीणों को जागरूक किया गया
उत्तर प्रदेश: गाजीपुर में टोयोटा वाहन पलटा, 6 महिलाएं गंभीर रूप से घायल
उत्तर प्रदेश: कर्नलगंज में पान की दुकान में आगजनी, पुलिस कार्रवाई पर सवाल