Contact for Advertisement 9650503773


बिहार: माप-तौल विभाग का जागरुकता शिविर, उपभोक्ताओं को सही खरीदारी की दी सलाह

- Photo by : social media

बिहार  Published by: Sanjay Kumar Verma , Date: 03/12/2025 05:19:30 pm Share:
  • बिहार
  • Published by: Sanjay Kumar Verma ,
  • Date:
  • 03/12/2025 05:19:30 pm
Share:

संक्षेप

बिहार: जिला के माप-तौल विभाग द्वारा बुधवार को नवादा हिसुआ रोड सोभिया पर के समीप कार्यालय में जागरुकता शिविर आयोजित की गई।

विस्तार

बिहार: जिला के माप-तौल विभाग द्वारा बुधवार को नवादा हिसुआ रोड सोभिया पर के समीप कार्यालय में जागरुकता शिविर आयोजित की गई। इस दौरान मुख्य प्रशिक्षक के रूप में माप-तौल विभाग के सेवानिवृत्त पदाधिकारी अशोक कुमार अम्बष्ट, सहायक नियंत्रक अरूण कात्यायन, माप-तौल निरीक्षक एस एम करीम, उप-परियोजना निदेशक (आत्मा) उपेन्द्र कुमार एवं सेल्स ऑफिसर आदित्य पाठक उपस्थित थे। शिविर के दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए संबंधित विभाग के पदाधिकारी ने बताया कि उपभोक्ता को हमेशा जागरूक होकर तरल अथवा ठोस पदार्थ की खरीदारी करनी चाहिए। ताकि वह भविष्य में ठगी का शिकार ना हो सकें। उपभोक्ता थोङी सस्ती की चक्कर में गलत वस्तु की ख़रीदारी कर लेते हैं, जिसके कारण उन्हें बाद में पछताना पङता है। सहायक नियंत्रक अरूण कात्यायन ने बताया कि जिस उपभोक्ता को इलेक्ट्रॉनिक तराजू की खरीदारी करना रहे, वो हमेशा अनुज्ञप्तिधारी डीलर से हीं उसकी खरीदारी करें। ताकि भविष्य में कोई शिकायत मिलने पर उक्त डीलर के खिलाफ कार्रवाई किया जा सके। उन्होंने कहा कि उपभोक्ता के सुरक्षा के लिए विभाग हमेशा तत्पर है। शिविर में उपस्थित पेट्रोल पंप के प्रोपराइटरों से भी जानकारी ली गई। मौके पर निगार ट्रेडर्स के प्रोपराइटर मो0 आरिफ,हर-हर महादेव इंटरप्राइजेज के राकेश रौशन, चक्रपानी फ्यूल स्टेशन के मथुरा यादव, कृष्णा राज ट्रेडिंग के लोकेश कुमार, शांति मेहता किसान सेवा केन्द्र के अरूणजय मेहता, आदित्य फ्यूल स्टेशन के अजीत कुमार, मां गायत्री फ्यूल स्टेशन के रजनी कुमारी, शिव शक्ति पेट्रोल प्वाइंट के ज्योति कुमारी सहित विभाग के प्रमोद कुमार अखौरी, पंकज कुमार एवं पिन्टु सिंह सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे।

Related News

राजस्थान: ऑपरेशन नीलकण्ठ में 86.272 किग्रा डोडा पोस्त बरामद, ब्रेज़ा कार जब्त”

बिहार: नवादा में शहरी विकास परियोजनाओं की समीक्षा, डीएम ने शीघ्रता और गुणवत्ता के निर्देश दिए

बिहार: नवादा में जिला स्तरीय उर्वरक निगरानी समिति की बैठक, उपलब्धता और छापामारी की समीक्षा की गई

बिहार: पीएचसी में डॉक्टर नदारत, परिजन मजबूर होकर स्ट्रेचर पर शव घसीटते हुए घर ले गए

बिहार: नवादा में पीएम किसान सम्मान निधि और रेनफेड योजना की समीक्षा बैठक, डीएम ने लंबित मामलों के त्वरित निपटारे के दिए निर्देश

मध्य प्रदेश: बरगवां रेलवे फ्लाईओवर निर्माण में देरी और लापरवाही के आरोप, 30% काम भी पूरा नहीं जाम से जनता परेशान


Featured News