Contact for Advertisement 9650503773


मध्य प्रदेश: BRCC पोरसा ने दिए प्राइवेट स्कूलों को कडे निर्देश

- Photo by :

  Published by: Ajay Singh Tomar , Date: 24/04/2024 01:23:50 pm Share:
  • Published by: Ajay Singh Tomar ,
  • Date:
  • 24/04/2024 01:23:50 pm
Share:

संक्षेप

मध्य प्रदेश: BRCC पोरसा शैलेन्द्र सिंह तोमर एवं उनकी टीम मे शामिल BAC मनोज तोमर, बीएसी पूरन व्यास,बीएसी होम सिंह और CAC मोहन वर्मा के साथ प्राइवेट स्कूलों मे जाकर यह निरीक्षण किया गया कि बच्चों को कौन सी पुस्तकों से पढबाया जा रहा है।ऐसी शिकायतें आई थी की कमीशन के लालच मे प्राइवेट स्कूल वाले बच्चों पर पुस्तकों का अनावश्यक बोझ बढ़ा देते हैं। 

विस्तार

मध्य प्रदेश: BRCC पोरसा शैलेन्द्र सिंह तोमर एवं उनकी टीम मे शामिल BAC मनोज तोमर, बीएसी पूरन व्यास,बीएसी होम सिंह और CAC मोहन वर्मा के साथ प्राइवेट स्कूलों मे जाकर यह निरीक्षण किया गया कि बच्चों को कौन सी पुस्तकों से पढबाया जा रहा है।ऐसी शिकायतें आई थी की कमीशन के लालच मे प्राइवेट स्कूल वाले बच्चों पर पुस्तकों का अनावश्यक बोझ बढ़ा देते हैं। 

 जिससे उनके सर्वांगीण विकास मे बाधा पहुंचती है।इस परिप्रेक्ष्य मे SDM अंबाह के मौखिक आदेश का पालन करते हुए BRCC एवं टीम ने प्राइवेट स्कूल ग्रीन लेंड,द्रोण स्कूल,कृष्णा इन्टरनेशनल,लिटिल जेंट्स,ND कोन्वेंट आदि स्कूलों का निरीक्षण किया बच्चों के बस्ते चैक किये।कुछ स्कूलों के ऑफिस खुले थे बच्चे अनुपस्थित थे किन्ही स्कूलों मे पढाई हो रही थी।


जिन स्कूलों मे संबद्ध बोर्ड से संबंधित शासन द्वारा निर्धारित पुस्तकों के अलावा अन्य प्रकाशकों की पुस्तकें मिलीं उन संचालकों को कड़ी फटकार लगाई एवं निर्देश दिये कि भविष्य मे अगले निरीक्षण मे ऐसी स्थिति निर्मित न हो।यह भी कहा कि कंप्यूटर और सामान्य ज्ञान से संबंधित पुस्तकें रख सकते हैं। 


लेकिन कक्षा से संबंधित पुस्तकें स्कूल से संबद्ध बोर्ड की और शासन द्वारा निर्धारित पुस्तकें ही होनी चाहिए।इस संबंध मे  बीईओ बिन्दुसार एवं बीआरसी पोरसा द्वारा संयुक्त नोटिस भी जारी किया गया जो CAC द्वारा सभी प्राइवेट स्कूलों को दिया गया है।बीआरसी शैलेन्द्र सिंह द्वारा प्राइवेट संचालकों को ये भी निर्देश दिये गये कि,यदि आपको अपना स्कूल ऊपर उठाना है तो पुस्तकों का बोझ बढ़ाने की बजाय इंग्लिश स्पीकिंग का कोर्स,चित्रकला, मूर्तिकला आदि की शिक्षा दें।यह भी कहा कि इस प्रकार के निरीक्षण आगामी दिनों मे होते रहेंगे।