Contact for Advertisement 9650503773


Encroachment in Noida: नोएडा के DLF मॉल के पास की जमीनों पर बने अवैध निर्माणों पर चला बुलडोजर 

अवैध निर्माणों पर चला बुलडोजर

अवैध निर्माणों पर चला बुलडोजर - Photo by : Social Media

उत्तर प्रदेश,नोएडा   Published by: Agency , Date: 31/05/2023 04:38:59 pm Share:
  • उत्तर प्रदेश,नोएडा
  • Published by: Agency ,
  • Date:
  • 31/05/2023 04:38:59 pm
Share:

विस्तार

राजधानी दिल्ली के निकटवर्ती क्षेत्र नोएडा में अवैध निर्माणों पर बुलडोजर चलाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। बता दें कि, नोएडा के DLF मॉल के पास की जमीनों पर बने अवैध निर्माणों को बुलडोजर से हटाया जा रहा है। नोएडा के सेक्टर 18 में DLF मॉल है जहां की जमीनों से सभी अवैध निर्माणों को हटाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। मॉल के आसपास अवैध तरीके से नर्सरी और कैंटीन बना दिए गए थे, जिसे आज हटा दिया गया। जानकारी के मुताबिक, यह करोड़ों की कीमत की जमीन है जिन पर अवैध कब्जा कर रहे थे।

बता दें कि, नोएडा के सेक्टर 18 में मौजूद डीएलएफ मॉल के आसपास की जमीनें सारी सरकारी जमीनें है और उन पर कुछ लोगों ने अवैध कब्जा कर लिया था। अवैध कब्जा करने के लिए उन लोगों ने नर्सरी और कैंटीन का सहारा लिया था। जमीन को लेकर के हाईकोर्ट में विवाद लगातार चल रहा है।

बुधवार को यानी आज नोएडा प्राधिकरण की पूरी टीम ने पूरे बंदोबस्त के साथ इन सभी अवैध निर्माण वाले इलाकों में दबिश दी और उस दौरान पुलिस भी मौजूद रही। अवैध अतिक्रमण को हटाना शुरू कर दिया गया। कुछ लोगों ने उनका विरोध भी किया। उनका कहना है कि, जब मामला हाई कोर्ट में चल रहा है तो एक्शन क्यों लिया जा रहा है। वहीं पीड़ितों का कहना है कि, मुआवजा दिए बिना हमारा सामान हटा दिया गया सारा सामान तोड़ दिया गया। 

इस दौरान जब अवैध कब्जा हटाया जा रहा था तो कई किसान भी वहां पर पहुंचे और उन्होंने बताया कि, जमीन किसानों की है और उसके खिलाफ वे धरना देंगे।