Contact for Advertisement 9650503773


उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में हुई बस दुर्घटना

A bus road accident took place in Uttarakhand

A bus road accident took place in Uttarakhand - Photo by : Social Media

uttrakhand  Published by: admin , Date: 06/06/2022 11:34:54 am Share:
  • uttrakhand
  • Published by: admin ,
  • Date:
  • 06/06/2022 11:34:54 am
Share:

संक्षेप

उत्तराखंड बस दुर्घटना मैं पम मोदी ने पीएम मोदी ने मरने वाले लोगो के परिवार को 2-2 लाख मुआवजे और घायलों  को   50,000 मुआवजे घोसना की हैहादसे में करीब 25 से अधिक लोगों के मरने की खबर आ रही है, जबकि कई अन्य लोग लापता हैं।

विस्तार

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में रविवार को बस सड़क दुर्घटना हुई है। बातया जा रहा है की बस यात्रियों से भरी हुई थी और 200 मीटर गहरी खायी मैं जा गिरी। लोगो का कहना है की मध्य प्रदेश से आए यात्रियों की ये बस उत्तराखंड के डामटा से नौगांव के बीच रिखाऊं खड्ड के निकट हादसे का शिकार हुई है। घटना के बाद उत्तरकाशी पुलिस और एसडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाया गया।उत्तराखंड बस दुर्घटना मैं पम मोदी ने पीएम मोदी ने मरने वाले लोगो के परिवार को 2-2 लाख मुआवजे और घायलों  को   50,000 मुआवजे घोसना की हैहादसे में करीब 25 से अधिक लोगों के मरने की खबर आ रही है, जबकि कई अन्य लोग लापता हैं।
उत्तरकाशी के एसपी ने इस हादसे की पुष्टि की है। स्थानीय लोगो के मुताबिक, बतया जरा है की बस में करीब 30 लोग बैठे थे और उनमे से 25 से अधिक लोगो की मरने की खबर है। मरने वाले लोग मध्य प्रदेश के रहने वाले बताए गए हैं। बस में 30 लोग सवार थे, इनमें 28 यात्री,1 क्लीनर और एक ड्राइवर था।

साथ ही केंद्रीय मिनिस्टर अमित शाह ने इस हादसे को लेकर दुःख जातया  है।दुर्घटना पर ट्वीट करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लिखा कि उत्तराखंड में श्रद्धालुओं की बस के खाई में गिरने की सूचना अत्यंत दुःखद है। इस पर मैंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बात की है।स्थानीय प्रशासन व SDRF की टीमें बचाव कार्य में लगी हैं और घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया जा रहा है। NDRF भी शीघ्र वहाँ पहुंच रही है।


Featured News