Contact for Advertisement 9650503773


बाय पास देशवाल चौक पे रेहड़ी पटरी वालों की दादागिरी आई सामने  

Bye Pass Deshwal Chowk, general public, complaints, difficul

- Photo by : Ncr Samachar

हरियाणा पानीपत  Published by: admin , Date: 20/05/2022 02:54:30 pm Share:
  • हरियाणा पानीपत
  • Published by: admin ,
  • Date:
  • 20/05/2022 02:54:30 pm
Share:

संक्षेप

देशवाल चौक पर जाम रहता है और रेहड़ी वाले एक तरफ तो फल की रेहड़ी लगती हैं दूसरी तरफ मुर्गे काटने वालों की रेहड़ी लगती हैं जोकि पूरा रास्ता ब्लॉक कर लेते हैं और शराबियों और किनारों का जमावड़ा होता है वहां पर आम जनता की बार-बार शिकायते आती है। 
 

विस्तार

खुशी राम / एनसीआर समाचार:  

हरियाणा के पानीपत शहर नहर बाय पास देशवाल चौक रेहड़ी पटरी वालों की दादागिरी सामने आई हैं जोकि अकसर देशवाल चौक पर जाम रहता है और रेहड़ी वाले एक तरफ तो फल की रेहड़ी लगती हैं दूसरी तरफ मुर्गे काटने वालों की रेहड़ी लगती हैं जोकि पूरा रास्ता ब्लॉक कर लेते हैं और शराबियों और किनारों का जमावड़ा होता है वहां पर आम जनता की बार-बार शिकायते आती है कि यहां पर हमारा जीना दुशवार हो रहा है। 

कल देर रात करीब 10 बजे एनसीआर समाचार की टीम ने वहां की जानकारी ली तो मुर्गे काटने वालों व अंडे बेचने वालो ने अपने गृहाको के साथ पूरा ही रास्ता ब्लॉक किया था। जब हमारी गाड़ी वहां पर जाकर रुकी तो हमारे साथ झगड़ा किया मुर्गे काटने वाले ने धमकी देने लगे कि गाड़ी के उपर ट्रक चढ़ा देगे व ट्रक बुलवा भी लिया जोकि वीडियो में साफ दिखता है फिर हमने पुलिस की सहायता लेना ही अच्छा समझा 112 नंबर बुलाई गई इनके होसले इतने बुलंद हैं कि 112 नंबर के स्टाफ की भी बेजती की और हमारे साथ लिपटा -छपटी की गई पुलिस वाले भी डर के भाग गए एक तो सवाल पुलिस पर उठता है। 

डर के क्यों भागे 112 नंबर के पास कैमरा होता है भागने का कोई सवाल नहीं पैदा होना चाहिए और हमारी टीम पर न की किसी मुर्गे बेचने वाले को जानते हैं और न ही किसी रेहड़ी वाले को जानते हैं पुलिस के सामने आरोप लगाए कि ये पत्रकार हमें परेशान कर रहा है और हमसे मुर्गा मागता हैं। जबकि मैं पत्रकार ब्राह्मण समाज से हूं हमारा मुर्गे व मीट (अंडे) से कोई लेना देना नहीं है लेकिन पुलिस की वर्दी पर सवाल उठता है तो उच्च अधिकारी भी सामने आ जाते है और मेरे गले में मेरा आई कार्ड था। जोकि पुलिस के सामने मेरे आई कार्ड पर हाथ डाला गया पुलिस 112 नंबर तमाशबीन बने हुए खड़े देख रहे थे। 

ये पूरे पत्रकार समाज की बजती नही है क्या उपरोक्त दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही होनी जरूरी है अतः मैं पुलिस से निवेदन करता हूं कि दोषी नंबर 112 जिनकी ड्यूटी थी (जो आई थी ERV) डर के मारे पुलिस भी भाग गई मै अकेला रह गया फिर मैंने 0172112 पर कॉल करके सूचित किया उनको भी बोला कि आपकी पुलिस ने मेरी कोई सहायता नहीं की अतः जनाब से निवेदन है कि जोकि दोषी मुर्गा काटने वाले (देशवाल चौक) इनके  खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए।