-
☰
भोपाल में आयोजित कार्यशाला में बाल कल्याण समिति सागर के अध्यक्ष चन्द्रप्रकाश शुक्ला ने लिया भाग
बाल कल्याण समिति सागर - Photo by : NCR Samachar
विस्तार
मध्य प्रदेश: राजधानी भोपाल में महिला एवं बाल विकास विभाग के अधीन संचालित राज्य दत्तक ग्रहण संसाधन अधिकरण के तत्वधान में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यशाला में सागर से वरिष्ठ समाजसेवी एवं बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश शुक्ला ने भाग लेकर नवीन दत्तक ग्रहण विनिमय 2022 से संबंधित प्रशिक्षण प्राप्त किया। इस प्रशिक्षण में सह भागिता करने पर उन्हें केंद्रीय दत्तक ग्रहण संसाधन अधिकरण नई दिल्ली की उपसंचालक दुर्गेश नंदिनी एवं अपर संचालक महिला बाल विकास विभाग मध्य प्रदेश आर पी रमनवाल के संयुक्त हस्ताक्षर से जारी प्रमाण पत्र आस्था मैडम द्वारा प्रदान किया गया। कार्यशाला में आई सीपी एस से योगेंद्र बनेरिया, मातृछाया से सुबोध शुक्ला भी शामिल हुए।