Contact for Advertisement 9650503773


उत्तर प्रदेश: लोकसभा चुनाव को लेकर वाराणसी में चलाया चेकिंग अभियान

- Photo by :

  Published by: Anand Kumar , Date: 25/04/2024 12:22:40 pm Share:
  • Published by: Anand Kumar ,
  • Date:
  • 25/04/2024 12:22:40 pm
Share:

संक्षेप

उत्तर प्रदेश: सोनभद्र जिले के दुल्ला पत्थर अनपरा बॉर्डर पर आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बुधवार कोएडीजी वाराणसी द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। एडीजी वाराणसी पीयूष मोर्डिया ने अनपरा थाना क्षेत्र अंतर्गत दुल्ला पत्थर उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश के बॉर्डर पर चेकिंग अभियान के चलाकर आने जाने वाले वाहनों को विधिवत चेक किया तथा उन लोगों को निर्देश किया कि चुनाव आचार संहिता लगी हुई है। 

विस्तार

उत्तर प्रदेश: सोनभद्र जिले के दुल्ला पत्थर अनपरा बॉर्डर पर आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बुधवार कोएडीजी वाराणसी द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। एडीजी वाराणसी पीयूष मोर्डिया ने अनपरा थाना क्षेत्र अंतर्गत दुल्ला पत्थर उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश के बॉर्डर पर चेकिंग अभियान के चलाकर आने जाने वाले वाहनों को विधिवत चेक किया तथा उन लोगों को निर्देश किया कि चुनाव आचार संहिता लगी हुई है। 

इसके मद्दे नजर जगह-जगह बॉर्डर पर अभियान चला कर वाहनों का चेकिंग किया जा रहा है जिससे चुनाव के दौरान भय मुक्त, कोई अप्रिय घटना एवं शांतिपूर्ण ढंग से लोकसभा चुनाव की मतदान हो सके। उन्होंने अनपरा एस एच ओ राजेश सिंह वह स्टेटिक टीम को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए बॉर्डर पर आने जाने वाले सभी वाहनों पर कड़ी नजर रखा जाए। जिससे क्षेत्र में शांतिपूर्ण व भय मुक्त चुनाव एवं  मतदान हो सके।