-
☰
छत्तीसगढ़: केवट–निषाद समाज ने किचन शेड निर्माण हेतु विधायक को फिर सौंपा 6 लाख की मांग पत्र
- Photo by : social media
संक्षेप
छत्तीसगढ़: पामगढ़ क्षेत्र के ग्राम पंचायत ससहा में केवट–निषाद समाज के मंदिर प्रांगण में किचन शेड निर्माण के लिए बीते एक वर्ष से लंबित मांग को लेकर समाजजनों ने फिर पहल तेज कर दी है।
विस्तार
छत्तीसगढ़: पामगढ़ क्षेत्र के ग्राम पंचायत ससहा में केवट–निषाद समाज के मंदिर प्रांगण में किचन शेड निर्माण के लिए बीते एक वर्ष से लंबित मांग को लेकर समाजजनों ने फिर पहल तेज कर दी है। समाज की ओर से बताया गया कि अक्टूबर 2024 में पामगढ़ विधायक शेषराज हरबंश द्वारा लगभग 6 लाख रुपये की लागत से किचन शेड निर्माण कराने की घोषणा की गई थी, लेकिन अब तक कार्य स्वीकृत नहीं हुआ। इसी संदर्भ में समाज के प्रतिनिधि मंडल ने आज 6 दिसंबर को पामगढ़ सतनाम भवन में विधायक शेषराज हरबंश को पुनः मांग पत्र सौंपा, ताकि स्वीकृति की प्रक्रिया जल्द आगे बढ़ सके। मांग पत्र सौंपने वालों में जयपाल केवट (अध्यक्ष), रामेश्वर केवट, आनंद कुमार, साधुवा केवट, अमन निषाद, किसन केवट, बलराम केवट, रामकुमार केवट, गोरधन केवट, विदेश केवट, संजय निषाद सहित समाजजन उपस्थित रहे। समाज ने उम्मीद जताई है कि शासन स्तर पर जल्द निर्णय लेकर किचन शेड निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा।