-
☰
राजस्थान पुष्कर के श्री कृष्णा स्कूल में हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया बाल दिवस, रंगारंग कार्यक्रम मखूब जमाया रंग
श्री कृष्णा स्कूल - Photo by : NCR Samachar
संक्षेप
राजस्थान पुष्कर में शिक्षा के क्षेत्र में अपनी विशिष्ट पहचान रखने वाली श्री कृष्णा स्कूल के प्रांगण में सोमवार को बाल दिवस बड़ी धूम धाम से मनाया गया।
विस्तार
राजस्थान पुष्कर में शिक्षा के क्षेत्र में अपनी विशिष्ट पहचान रखने वाली श्री कृष्णा स्कूल के प्रांगण में सोमवार को बाल दिवस बड़ी धूम धाम से मनाया गया। 14 नवंबर को भारत के प्रधानमंत्री स्वर्गीय जवाहर लाल नेहरू का जन्मदिन होता है उनकी ही याद में बाल दिवस पूरे भारत वर्ष में बड़े हर्षोउल्लास के साथ मनाया जाता है। बाल दिवस बच्चों को समर्पित भारत का राष्ट्रीय त्यौहार है। संस्था प्रधान श्रुति भट्ट वह निदेशक अमित भट्ट ने बताया की पंडित के जन्मदिवस पर स्कूल में अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमें छोटे बच्चो से लेकर बड़े बच्चो तक सभी ने भाग लिया। छोटे बच्चों ने अपने कक्षाओं में चित्र बनाये और बड़े बच्चो द्वारा रंगारंग कार्यकर्म भी आयोजित किये गए। विद्यार्थियों द्वारा गीत भी गाये गए व उनके जीवन संबंधी विषय पर भाषण प्रत्योगिता भी आयोजित की गयी। जूनियर वर्ग में फैंसी ड्रेस में आए हुए बच्चों ने सभी अध्यापक गणों को चकित कर दिया। जूनियर वर्ग के बच्चे चाचा नेहरू, भारत माता की पोशाकों में अपनी प्रस्तुति दी। आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों द्वारा खाने पीने के स्टाल भी लगाए गए, जिसका सभी ने लुफ्त उठाया, उस अवसर पर बालश्रम व आत्मनिर्भर भारत से सम्बंधित बाते स्कूल की निदेशक श्रुति भट्ट ने समझाई व इनका महत्व समझाया। अंत में विद्यालय की निदेशक श्रुति भट्ट ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि, हमे नेहरू के दिखाए मार्ग पर चलते हुए अपने जीवन को सफल बनाना है और देश की सेवा करनी चाहिए। बाल दिवस पर सभी बच्चों को बधाई देते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।
राजस्थान: अजमेर में सूफी इंटरनेशनल समूह की बैठक का हुआ आयोजन
मध्य प्रदेश: इंजीनियर फोरम सागर में मनाया गया डॉक्टर एम विश्वेश्वरैया का जन्मदिन
Aquaman 2 Trailer: जेसन मोमोआ की फिल्म 'एक्वामैन एंड द लॉस्ट किंगडम' का ट्रेलर हुआ रिलीज
Elvish Yadav: बिग बॉस ओटीटी के विनर बनते ही, एल्विश यादव ने खरीद ली दुबई में प्रॉपर्टी
Bhuvan Bam: भुवन बाम बने ताकेशीज़ कैसल शो के नए कमेंटेटर, जावेद जाफरी को किया रिप्लेस