Contact for Advertisement 9650503773


भिनाय उपखंड पर चल रहें राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल प्रतियोगिता का समापन समारोह 
 

राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल प्रतियोगिता का समापन - Photo by : Ncr Samachar

राजस्थान भिनाय  Published by: admin , Date: 02/09/2022 12:35:29 pm Share:
  • राजस्थान भिनाय
  • Published by: admin ,
  • Date:
  • 02/09/2022 12:35:29 pm
Share:

संक्षेप

राजस्थान भिनाय में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल कूद प्रतियोगिता का समापन समारोह गुरूवार को कस्बे के खेल मैदान में मुख्य अतिथि प्रधान सम्पतराज लोढा, विशिष्ट अतिथि (ए.सी.बी.ई.ओ) भंवर लाल जाट व ओम प्रकाश आचार्य के सानिध्य में संपन्न हुआ।

विस्तार

घनश्याम दास / एनसीआर समाचार 

राजस्थान भिनाय में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल कूद प्रतियोगिता का समापन समारोह गुरूवार को कस्बे के खेल मैदान में मुख्य अतिथि प्रधान सम्पतराज लोढा, विशिष्ट अतिथि (ए.सी.बी.ई.ओ) भंवर लाल जाट व ओम प्रकाश आचार्य के सानिध्य में संपन्न हुआ। इस अवसर पर प्रधान लोढा ने विजेता खिलाड़ियों को अगले स्तर पर अपना उत्कृष्ट खेल दिखाने के लिए प्रेरित किया।

तथा उन्होंने कहा कि हार जीत एक खेल का हिस्सा है जो इस बार प्रतियोगिता में जीत नहीं पाए वे अगली बार और प्रयास करें। समारोह को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भिनाय के प्रधानाचार्य राधेश्याम शर्मा ने भी संबोधित किया। शारीरिक शिक्षक प्रकाश वैष्णव ने प्रतियोगिता के परिणाम बताते हुए बताया कि टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता में आईडी नंबर 33194 टीम विजेता रही व आईडी नंबर 33167 उपविजेता रही। 

तथा बालक वर्ग वॉलीबॉल, बालिका वर्ग खो-खो, हॉकी एवं वालीबॉल आदि खेलों में मात्र एक टीम का रजिस्ट्रेशन होने के के कारण यह ब्लॉक स्तर पर भिनाय ग्राम पंचायत का प्रतिनिधित्व करेगी। समापन समारोह में विजेता खिलाड़ियों को पारितोषिक व प्रमाण पत्र वितरित किए गए। समारोह का संचालन अध्यापक अर्जुन खटीक ने किया। 

इस अवसर पर सरपंच अर्चना सराणा, राजकीय संस्कृत माध्यमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापक प्रेम कंवर, व्याख्याता रब मंसूरी, उमराव सिंह शेखावत, लालाराम रेगर, ओम व्रत गोहिल, विनोद वर्मा, रिंकू जाट, आकाश सैनी, लोकेंद्र सिंह, शारीरिक शिक्षक भारत भूषण पवार, सहित कई खिलाड़ी छात्र-छात्राएं व ग्रामीण उपस्थित रहें।

आईडी 33194 की टीम ने जीता टेनिस बाॅल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाईनल मैच में
भिनाय रही कस्बे में खेले जा रहे राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक प्रतियोगिता में टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच टीम आईडी 33194 व 33167 के मध्य खेला गया, जिसमें टीम आईडी 33194 ने टीम आईडी 33167 को 50 रन से हराकर टूर्नामेंट जीता। 

भिनाय ग्राम पंचायत में टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में टीम आईडी 33194 के कप्तान टीपू सुल्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया और पहले खेलते हुए टीम ने 12 ओवर में 111 रन बनाएं। कप्तान टीपू सुल्तान ने 45 रन बनाए व दो विकेट लिए, फूलचंद ने 25 रन बनाए और 2 विकेट लिए व नरेंद्र ने 30 रन बनाए। जवाब में टीम आईडी 33167 12 ओवर में 61 रन ही बना पाई। टीम आईडी 33194 50 रनो से जीतकर टूर्नामेंट की विजेता बनी।