Contact for Advertisement 9650503773


जय प्रकाश/उत्तर प्रदेश: खुर्जा स्थित तहसील कार्यालय पर ननवनियुक्त सीओ ने संभाला पदभार 

- Photo by :

  Published by: , Date: 10/08/2024 06:21:40 pm Share:
  • Published by: ,
  • Date:
  • 10/08/2024 06:21:40 pm
Share:

संक्षेप

जय प्रकाश/उत्तर प्रदेश: खुर्जा जीटी रोड स्थित तहसील  कार्यालय पर नवनियुक्त सीओ ने पदवार ग्रहण कर अपराधियों व अराजकता फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही का निर्देश दिया है। खुर्जा सीओ भास्कर मिश्रा ने पदभार ग्रहण करते ही गुंडा तत्वों व अराजक तत्वों को सख्त लहजे में चेतावनी दे समझा दिया है कि अपराधी अपराध छोड़ जाए या खुर्जा शहर।

विस्तार

जय प्रकाश/उत्तर प्रदेश: खुर्जा जीटी रोड स्थित तहसील  कार्यालय पर नवनियुक्त सीओ ने पदवार ग्रहण कर अपराधियों व अराजकता फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही का निर्देश दिया है। खुर्जा सीओ भास्कर मिश्रा ने पदभार ग्रहण करते ही गुंडा तत्वों व अराजक तत्वों को सख्त लहजे में चेतावनी दे समझा दिया है कि अपराधी अपराध छोड़ जाए या खुर्जा शहर।

अपनी कार्यशैली के लिए जिले में नाम कमाने वाले सीईओ भास्कर मिश्रा जो बुलंदशहर की तहसील सियाना से ट्रांसफर होकर आए हैं जिन्होंने खुर्जा सीओ का पदभार संभाला है।

Related News

राजस्थान: कपासन नगर पालिका का सुलभ शौचालय एक महीने से बंद, महिलाएं और यात्रियों को हो रही परेशानियाँ

उत्तर प्रदेश: खनन माफियाओं के हौसले बुलंद, अधिकारियों की लापरवाही से अवैध खनन जारी

उत्तराखंड: डॉ. अजीत पाठक ने सूचना महानिदेशक श्री बंशीधर तिवारी को PRSI के नेशनल कांफ्रेंस के लिए आमंत्रित किया

उत्तर प्रदेश: मीरजापुर पुलिस द्वारा छात्र-छात्राओं के लिए 'SPEL' कार्यक्रम की शुरुआत

ओडिशा: कणास रोड रेलवे-स्टेशन के पास अवैध निर्माण और लापरवाह पार्किंग से बढ़ रहा दुर्घटनाओं का खतरा

मध्यप्रदेश: आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, साधु वासवानी नगर से अवैध शराब की 84 बोतलें बरामद, दो गिरफ्तार


Featured News