-
☰
कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने आज जनसुनवाई में आए नागरिकों की समस्याएं सुनी
जनसुनवाई में आए नागरिकों की समस्याएं सुनी - Photo by : NCR Samachar
संक्षेप
मध्य प्रदेश के इंदौर में कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने आज जनसुनवाई में आए नागरिकों की समस्याएं सुनी और संबंधित विभागों को उनके निराकरण के लिए कहा।
विस्तार
मध्य प्रदेश के इंदौर में कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने आज जनसुनवाई में आए नागरिकों की समस्याएं सुनी और संबंधित विभागों को उनके निराकरण के लिए कहा। कलेक्टर पूर्वान्ह 11 बजे से लगातार सायंकाल सवा पाँच बजे तक स्वयं सभा कक्ष में बैठकर जनसुनवाई करते रहे। इस दौरान सभी एडीएम और अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे। आज कुल 251 आवेदनों को निराकरण के लिए लिया गया है और इनकी पोर्टल पर एंट्री भी की गई है। जनसुनवाई की एक ख़ास बात यह भी रही कि कलेक्टर डॉ. इलैया राजा ने सभी आवेदकों को चाय भी पिलाई और उन्हें सम्मान सहित कुर्सी में बैठाकर उनकी समस्याएं भी सुनीं जनसुनवाई में पाईप लाईन का अधुरा काम पूर्ण करने, तालाब की गोचर भूमि से अतिक्रमण हटवाने, पेंशन चालू करवाने, मजदूरी की राशि दिलवाने, सामुदायिक भवन का कार्य पूर्ण करने, मुआवजा राशि दिलवाने, खेत पर जाने के रास्ते से अतिक्रमण हटवाने संबधी आवेदन प्राप्त हुए।
Chief Minister: राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री पद के चेहरों के लिए खींचतान जारी
उत्तर प्रदेश: ये हैं ऋषि पाल सिंह एस यादव घूम-घूम कर बिखेरते हैं गावों में आवाज़ का जादू
उत्तर प्रदेश: दो दिवसीय ब्लाक स्तरीय ग्रामीण खेल-कूद प्रतियोगिता सम्पन्न
Captain Geetika Kaul: सियाचिन में तैनात हुई इंडियन आर्मी की पहली मेडिकल ऑफिसर कैप्टन गीतिका कौल