Contact for Advertisement 9650503773


कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने आज जनसुनवाई में आए नागरिकों की समस्याएं सुनी
 

जनसुनवाई में आए नागरिकों की समस्याएं सुनी - Photo by : NCR Samachar

मध्य प्रदेश  Published by: Devram Thakur , Date: 30/11/2022 11:45:54 am Share:
  • मध्य प्रदेश
  • Published by: Devram Thakur ,
  • Date:
  • 30/11/2022 11:45:54 am
Share:

संक्षेप

मध्य प्रदेश के इंदौर में कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने आज जनसुनवाई में आए नागरिकों की समस्याएं सुनी और संबंधित विभागों को उनके निराकरण के लिए कहा।

विस्तार

मध्य प्रदेश के इंदौर में कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने आज जनसुनवाई में आए नागरिकों की समस्याएं सुनी और संबंधित विभागों को उनके निराकरण के लिए कहा। कलेक्टर पूर्वान्ह 11 बजे से लगातार सायंकाल सवा पाँच बजे तक स्वयं सभा कक्ष में बैठकर जनसुनवाई करते रहे। इस दौरान सभी एडीएम और अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे। आज कुल 251 आवेदनों को निराकरण के लिए लिया गया है और इनकी पोर्टल पर एंट्री भी की गई है। 

जनसुनवाई की एक ख़ास बात यह भी रही कि कलेक्टर डॉ. इलैया राजा ने सभी आवेदकों को चाय भी पिलाई और उन्हें सम्मान सहित कुर्सी में बैठाकर उनकी समस्याएं भी सुनीं जनसुनवाई में पाईप लाईन का अधुरा काम पूर्ण करने, तालाब की गोचर भूमि से अतिक्रमण हटवाने, पेंशन चालू करवाने, मजदूरी की राशि दिलवाने, सामुदायिक भवन का कार्य पूर्ण करने, मुआवजा राशि दिलवाने, खेत पर जाने के रास्ते से अतिक्रमण हटवाने संबधी आवेदन प्राप्त हुए।


Featured News