-
☰
मौजा शेखोपुरसराय में समाहर्ता का सर्वे को लेकर निरीक्षण, काम न पूरा करने वाले कर्मी के लिए कड़े निर्देश लिए
समाहर्ता का सर्वे को लेकर निरीक्षण, - Photo by : Social media
संक्षेप
बिहार में 23 नवंबर को समाहर्ता, शेखपुरा द्वारा विशेष सर्वेक्षण शिविर, शेखोपुरसराय के कार्यों की मौजा वार समीक्षा की गई।
विस्तार
बिहार में 23 नवंबर को समाहर्ता, शेखपुरा द्वारा विशेष सर्वेक्षण शिविर, शेखोपुरसराय के कार्यों की मौजा वार समीक्षा की गई। जिस अमीन का प्रतिदिन औसत खानापूरी 40 खेसरा से कम है, वहां के अमीन को काम में तेजी लाने तथा निर्धारित समय पर प्रारूप प्रकाशन करने का निदेश दिया गया। अगले 28 दिसम्बर को पुन: समीक्षा की जाएगी तथा दिए गए समय पर कार्य पूरा नहीं करने वाले पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। समीक्षा के दौरान नोडल पदाधिकारी, स.ब.प. एवं बन्दोबस्त पदाधिकारी, शेखपुरा उपस्थित थे।