Contact for Advertisement 9650503773


कर्नल राज्यवर्धन ने फसल खराब को लेकर जताई चिंता, मुख्यमंत्री को लिखा पत्र राज्य सरकार जल्द दे मुआवजा, राहत पहुंचाने के लिए आर्थिक पैकेज की घोषणा करे - कर्नल राज्यवर्धन

कर्नल राज्यवर्धन ने फसल खराब को लेकर जताई चिंता, मुख्यमंत्री

कर्नल राज्यवर्धन ने फसल खराब को लेकर जताई चिंता, मुख्यमंत्री को लिखा पत्र राज्य - Photo by : NCR Samachar

राजस्थान   Published by: PRAMOD KUMAR BANSAL , Date: 19/01/2023 12:37:15 pm Share:
  • राजस्थान
  • Published by: PRAMOD KUMAR BANSAL ,
  • Date:
  • 19/01/2023 12:37:15 pm
Share:

विस्तार

कर्नल राज्यवर्धन ने फसल खराब को लेकर जताई चिंता, मुख्यमंत्री को लिखा पत्र राज्य सरकार जल्द दे मुआवजा, राहत पहुंचाने के लिए आर्थिक पैकेज की घोषणा करे - कर्नल राज्यवर्धन
 

 राजस्थान में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने प्रदेश में शीत लहर के चलते खड़ी फसल खराब होने के कारण किसानों को हुए नुकसान पर गहरी चिंता व्यक्त की है। इस सम्बंध में उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखा और अतिशीघ्र गिरदावरी करवाकर किसानों को मुआवजा देने के साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री से किसानों को राहत पहुंचाने के लिए एक आर्थिक पैकेज की घोषणा करने की भी मांग की। 

कर्नल राज्यवर्धन ने पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री को अवगत करवाया कि पाला पड़ने से लोकसभा क्षेत्र जयपुर ग्रामीण के बानसूर, कोटपूतली, विराटनगर, जमवारामगढ, पावटा, आमेर, जालसू, अमरसर, मैड़़, गठवाड़ी सहित मुख्य रूप से सब्जी उत्पादक क्षेत्रों में किसानों को भारी नुकसान पहुंचा है। यहां पर किसानों की टमाटर, गोभी, मटर, मिर्च आदि की फसलें पूर्णतः बर्बाद हो गई है, साथ ही सरसों और गेहूं की फसलों को भी भारी नुकसान पहुंचा है। पिछले दो वर्षों से कोरोना की मार झेल रहे किसानों के लिए यह एक बड़ा झटका है, इससे गरीब किसानों के सामने परिवार के भरण पोषण का संकट आ गया है।