-
☰
Maturam Ki Jalebi: मातूराम की जलेबी क्यों हो रही इतनी फेमस
- Photo by : SOCIAL MEDIA
संक्षेप
दिल्ली: इस समय बस 2 चीज़ चर्चा में है एक जाट दूसरा जलेबी लेकिन जलेबी इतनी ट्रोल क्यों हो रही है ? तो आइये जानते है मोदी से लेकर राहुल गाँधी हर नेता यह की जलेबी का स्वाद जनता है। गोहाना की रैली में खाई थीं जलेबियां उसके बाद बहन प्रियंका गांधी के लिए भी जलेबियां पैक करके लेकर गए थे।
विस्तार
दिल्ली: इस समय बस 2 चीज़ चर्चा में है एक जाट दूसरा जलेबी लेकिन जलेबी इतनी ट्रोल क्यों हो रही है ? तो आइये जानते है मोदी से लेकर राहुल गाँधी हर नेता यह की जलेबी का स्वाद जनता है। गोहाना की रैली में खाई थीं जलेबियां उसके बाद बहन प्रियंका गांधी के लिए भी जलेबियां पैक करके लेकर गए थे। गोहाना में एक रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने मातूराम हलवाई की जलेबियों का एक डिब्बा दिखाया था। राहुल गांधी ने इस बात पर बोला कि मातूराम की जलेबी पूरे देश में मशहूर है. वहीं, सोनीपत की रैली में राहुल गांधी ने कहा कि यहां की मशहूर जलेबी देश भर में बेची जानी चाहिए। उन्होंने जलेबी की फैक्ट्री तक लगाने की बात कह दी थी। लेकिन जब चुनाव हारे तोह लोगो ने ट्रोल करते हुए बोला की अब जलेबी की फैक्ट्री नहीं लगेगी। और व्ही जब भाजपा जीती तो उन्होंने एक डब्बा जलेबियो का राहुल गाँधी को भेजके जीतने की खुशियां बाटी।
Delhi Elections 2025: दिल्ली में पोस्टर वॉर AAP का औवेसी
उत्तर प्रदेश: जलेसर रोड रेलवे स्टेशन पर रेल ठहराव की मांग को लेकर किसान नेता ने दिया
उत्तर प्रदेश: कांग्रेसियों का प्रदर्शन, जिलाधिकारी पर ज्ञापन न लेने का आरोप
राजस्थान: बीजेपी के पूर्व विधायक को थप्पड़कांड में 3 साल की सजा हाईकोर्ट में अपील करने की बात कही
New Delhi: वन नेशन, वन इलेक्शन बिल पर संसद में संग्राम, सपा और कांग्रेस ने किया विरोध