Contact for Advertisement 9650503773


पुष्कर बड़ी बस्ती श्मशान घाट का विकास करवाने की मांग पर धमेंद्र राठोड़ ने मामले को गम्भीरता से लिया 
 

पुष्कर बड़ी बस्ती श्मशान घाट के विकास की मांग - Photo by : NCR Samachar

राजस्थान  Published by: Mohammad Nawaz Khan , Date: 24/11/2022 05:30:30 pm Share:
  • राजस्थान
  • Published by: Mohammad Nawaz Khan ,
  • Date:
  • 24/11/2022 05:30:30 pm
Share:

संक्षेप

राजस्थान में तीर्थ नगरी पुष्कर के बड़ी बस्ती स्थित श्मशान घाट की दुर्दशा पर लोक अभियोजक विवेक पाराशर ने काफी चिंता व्यक्त की, उन्होंने अजमेर आगमन पर आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह राठौड़ से मुलाकात कर शीघ्र ही पुष्कर के बड़ी बस्ती श्मशान घाट का विकास कार्य करवाने की मांग की

विस्तार

राजस्थान में तीर्थ नगरी पुष्कर के बड़ी बस्ती स्थित श्मशान घाट की दुर्दशा पर लोक अभियोजक विवेक पाराशर ने काफी चिंता व्यक्त की, उन्होंने अजमेर आगमन पर आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह राठौड़ से मुलाकात कर शीघ्र ही पुष्कर के बड़ी बस्ती श्मशान घाट का विकास कार्य करवाने की मांग की तथा पुष्कर बड़ी बस्ती श्मशान घाट की दुर्दशा के बारे में अवगत कराने के बाद आरटीडी से अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह राठौड़ ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरन्त प्रभाव से कार्रवाई करते हुए नगर पालिका के ईओ बनवारी लाल मीणा को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए तुरंत प्रभाव से पुष्कर बड़ी बस्ती श्मशान घाट की साफ सफाई करवाने सहित कई अन्य कार्य करवाने का आवश्यक दिशा निर्देश देने के बाद बुधवार से श्मशान घाट की साफ सफाई का कार्य युध्दस्तर पर शुरू हो गया है।

बुधवार को नगर पालिका के सहायक अभियंता विष्णु अडानी व सफसी निरीक्षक लोकेन्द्रसिंह के नेर्तत्व में 25 सफाई कर्मचारी ओर नरेगा श्रमिक बड़ी बस्ती श्मशान घाट की साफ सफाई युध्दस्तर पर कर रहे है। इस दौरान लोक अभियोजक विवेक पाराशर पार्षद टीकम शर्मा रोशन पाराशर एडवोकेट विनोद पाराशर मौके पर मौजूद है। ज्ञात रहे श्मशान घाट की हालत काफी खराब हो रखी है चारो तरफ गंदगी का अंबार हो रखा था। हर तरफ झाड़ियां उग रखी थी स्थिति इतनी विकट हो रखी थी कि अंतिम संस्कार में आने वाले लोगों के बैठने की समुचित व्यवस्था नहीं है। दो दिन पूर्व धमेंद्र राठौड़ के निर्देशन पर ईओ बनवारी लाल मीणा ने श्मशान घाट का निरीक्षण किया था और बताया कि शीघ्र ही पुष्कर बड़ी बस्ती श्मशान घाट की साफ सफाई व्यवस्था की जाएगी। 

वही अंतिम संस्कार में आने वाले लोगों के बैठने के लिए माकूल व्यवस्था की जाएगी इसके अलावा पीने के पानी की व्यवस्था होगी उन्होंने बताया कि शमशान घाट की वाक्य में काफी दुर्दशा हो रखी है तथा रात्रि में नशेड़ियों व असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है इनके खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी। वहीं लोक अभियोजक विवेक पाराशर ने बताया की धमेंद्र सिंह राठौड़ से मुलाकात कर  तीर्थराज पुष्कर के मुक्तिधाम श्मशान घाट के विकास कार्य के लिए कहा गया।  उन्होंने मामले को गंभीरता से लिया तथा बुधवार से साफ सफाई शुरू हो गई है शीघ्र ही नगर पालिका व जन सहयोग से पुष्कर बड़ी बस्ती श्मशान घाट का विकास कार्य करवाया जाएगा। 

उन्होंने बताया कि पुष्कर बड़ी बस्ती मुक्तिधाम वर्किंग कमेटी बनी हुई है इसके सानिध्य में जन सहयोग से श्मशान घाट का कार्य होगा श्मशान घाट पर लोगों के बैठने की माकूल व्यवस्था नहीं है बरसात गर्मी में लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है श्मशान घाट के चारों तरफ  झाड़ियां उग रखी है इसके अलावा गंदगी का आलम हो रखा है श्मशान घाट में आने वाले लोगों के लिए पीने के पानी की व्यवस्था नहीं है यह सारी व्यवस्था श्मशान घाट की सफाई व्यवस्था सहित कई लोगों की सुविधा हेतु कार्य जन सहयोग से किया जाएगा। पूर्व में भी मुक्तिधाम वर्किंग कमेटी ने जन सेवक से श्मशान घाट का साफ-सफाई सहित अन्य कार्य शुरू करवाए थे लेकिन कुछ कानूनी अड़चनों के कारण कार्य बंद कर दिया गया इसके चलते श्मशान घाट की हालत खराब हो गई और दुर्दशा के कगार पर श्मशान घाट पहुंच गया।