Contact for Advertisement 9650503773


DU Admission 2022: आज से अभ्यर्थी DU CSAS स्पॉट प्रवेश के लिए कर पाएंगे आवेदन 

DU CSAS स्पॉट प्रवेश

DU CSAS स्पॉट प्रवेश - Photo by : Social Media

नई दिल्ली  Published by: Agency , Date: 21/11/2022 12:50:38 pm Share:
  • नई दिल्ली
  • Published by: Agency ,
  • Date:
  • 21/11/2022 12:50:38 pm
Share:

संक्षेप

दिल्ली विश्वविद्यालय में कुल 59,401 छात्रों ने कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम यानी CSAS के थर्ड राउंड के जरिए ग्रेजुएशन में दाखिला लिया है। DU में सीट आवंटन का तीसरा दौर कुछ दिनों पहले 17 नवंबर को ही समाप्त हो गया।

विस्तार

दिल्ली विश्वविद्यालय में कुल 59,401 छात्रों ने कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम यानी CSAS के थर्ड राउंड के जरिए ग्रेजुएशन में दाखिला लिया है। DU में सीट आवंटन का तीसरा दौर कुछ दिनों पहले 17 नवंबर को ही समाप्त हो गया। दिल्ली विश्वविद्यालय में पढ़ने के इच्छुक उम्मीदवार आज 21 नवंबर 2022 से आधिकारिक वेबसाइट admission.uod.ac.in पर DU CSAS स्पॉट प्रवेश के लिए आवेदन कर पाएंगे। स्पॉट राउंड के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 22 नवंबर शाम 4:59 बजे तक रखा गया है।
 
23 नवंबर को जारी होगी पहली स्पॉट आवंटन लिस्ट

दिल्ली विश्वविद्यालय के डीन ऑफ एडमिशन हनीत गांधी ने कहा, 2,000 से अधिक छात्रों ने अपना दाखिला रद्द कर दिया है, जबकि 14,000 से अधिक सीटें पहले से ही रिक्त हैं। इन सीटों को सीट आवंटन के स्पॉट राउंड के जरिए भरा जाएगा। कुल 59,401 छात्रों को दिल्ली विश्वविद्यालय के कॉलेजों में दाखिला दिया गया है। हमने CSAS के पहले स्पॉट आवंटन दौर के लिए रिक्त सीटों की एक लिस्ट भी जारी की है। फर्स्ट राउंड के स्पॉट आवंटन में अभ्यर्थी 21 नवंबर से 22 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं। पहली स्पॉट आवंटन सूची 23 नवंबर को जारी की जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार 24 नवंबर से 26 नवंबर के बीच सीटों पर दाखिले के लिए आवेदन कर सकते हैं। कॉलेज में प्रवेश के लिए फीस के ऑनलाइन भुगतान की अंतिम तिथि 27 नवंबर है। पहले स्पॉट एडमिशन राउंड की घोषणा के बाद, सभी पहले से प्रवेशित छात्रों के प्रवेश को लॉक कर दिया जाएगा और उन्हें सुपरन्यूमेररी अपग्रेड के अलावा अपग्रेड के लिए विचार नहीं किया जाएगा। 

एक अभ्यर्थी केवल एक ही कार्यक्रम का चयन कर सकेगा 

दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) अपनी आधिकारिक वेबसइट पर प्रत्येक कार्यक्रम के तहत रिक्त सीटों के बारे में जानकारी देगा और एक उम्मीदवार केवल एक कार्यक्रम का ही चयन कर पाएगा। आवंटन सीटों की उपलब्धता, कार्यक्रम-विशिष्ट योग्यता, कॉलेज और श्रेणी की वरीयता केवल क्रम के अनुसार ही किया जाएगा।