Contact for Advertisement 9650503773


मध्य प्रदेश में सूदखोरी के विरूध्द थाना माचलपुर द्वारा की गई प्रभावी कार्यवाही
 

सूदखोरी के विरूध्द कार्यवाही

सूदखोरी के विरूध्द कार्यवाही - Photo by : NCR Samachar

मध्य प्रदेश   Published by: Jafar Mohammad Qureshi , Date: 21/01/2023 05:10:42 pm Share:
  • मध्य प्रदेश
  • Published by: Jafar Mohammad Qureshi ,
  • Date:
  • 21/01/2023 05:10:42 pm
Share:

विस्तार

मध्य प्रदेश में सूदखोरों के विरूध्द चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत उप पुलिस महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार गोस्वामी (भापुसे) के द्वारा निर्देशित किया गया है कि ऐसे सूदखोरों के खिलाफ प्राथमिकी थानों पर दर्ज की जावे प्राप्त निर्देशों अनुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोकामना प्रसाद (रापुसे) एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस आनंद राय (रापुसे) के निर्देशानुसार दिनांक 20 जनवरी को फरियादी रामलाल पिता भूरा उम्र 75 वर्ष निवासी ग्राम बावड़ीखेड़ा, थाना माचलपुर ने थाना उपस्थित होकर रिपोर्ट किया कि, आज से तीन वर्ष पहले देवकरण गुर्जर निवासी बावड़ीखेड़ा से एक लाख रुपए ब्याज से और ₹60,000 आज से 1 साल पहले जमीन गिरवी रख कर लिया था, जिसका ब्याज चुकाने के लिए उसके लड़के गोवर्धन ने 2 साल तक देवकरण गुर्जर के खेतों में हाली का काम किया। मैंने ₹30,000 ब्याज के लौटा दिए जिसकी ₹100 के स्टांप पर लिखा पढ़ी की गई थी, जिसका स्टाम्प देवकरण ने अपने पास ही रख लिया था देवकरण का मेरी तरफ कोई पैसा नहीं है। 

20 जनवरी 2023 को सुबह करीब 11 बजे मैंने अपने खेत पर जाकर देवकरण से कहा कि, मेरी जमीन छोड़ दो मैंने पैसा पूरा लौटा दिया है, तो देवकरण अडीबाजी कर कहने लगा कि, तुम्हारे ब्याज का ₹6,00,000 निकल रहे हैं और मुझे मां बहन की गालियां देकर बोला जब तुम मेरे पैसे दोगे तो ही मैं तुम्हें जमीन पर आने दूंगा की रिपोर्ट पर थाना हाजा पर अपराध क्रमांक 08/23 धारा 294 327 3, 4 मध्यप्रदेश ऋणियों का संरक्षण अधिनियम 1937 का कायम कर विवेचना में लिया गया। आज 21 जनवरी 2023 को आरोपी देवकरण गुर्जर निवासी बावड़ीखेड़ा, थाना माचलपुर को विधिवत गिरफ्तार किया गया, जिसे माननीय न्यायालय पेश किया जाएगा। 
उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी जितेंद्र अजनारे, सउनि हुकुम सिंह काकरवाल, आरक्षक 766 रविंद्र, आरक्षक 723 श्यामसुंदर पाटीदार, आरक्षक 1050 सीताराम, आरक्षक 804 रविकांत की महत्वपूर्ण भूमिका रही।