Contact for Advertisement 9650503773


उत्तर प्रदेश: जिला मुरादाबाद में पेड़ गिरने से टूटे तारों को ठीक करते बिजली  कर्मचारी

- Photo by :

  Published by: Mohd Rashid , Date: 24/04/2024 04:34:09 pm Share:
  • Published by: Mohd Rashid ,
  • Date:
  • 24/04/2024 04:34:09 pm
Share:

संक्षेप

उत्तर प्रदेश: मुरादाबाद मंगलवार की दोपहर को आई आंधी ने 1500 से ज्यादा घरों की बिजली गुल कर दी तेज हवा में पेड़ टूट कर विद्युत लाइनों पर गिर गए इससे मधुबनी पार्क से लेकर आदर्श नगर और पीली कोठी स्थित जिला अधिकारी आवास मार्ग पर रहने वाले उपभोक्ता करीब 6 घंटे तक परेशान रहे रात 8:30 तक विद्युत लाइनों की मरम्मत हो पाई उसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली। 

विस्तार

उत्तर प्रदेश: मुरादाबाद मंगलवार की दोपहर को आई आंधी ने 1500 से ज्यादा घरों की बिजली गुल कर दी तेज हवा में पेड़ टूट कर विद्युत लाइनों पर गिर गए इससे मधुबनी पार्क से लेकर आदर्श नगर और पीली कोठी स्थित जिला अधिकारी आवास मार्ग पर रहने वाले उपभोक्ता करीब 6 घंटे तक परेशान रहे रात 8:30 तक विद्युत लाइनों की मरम्मत हो पाई उसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली। 


मंगलवार की सुबह से तेज धूप रही लेकिन दोपहर बाद अचानक मौसम बिगड़ गया तेज हवा के साथ आई आंधी से 2:30 बजे मधुबनी पार्क के पास लगे ट्रांसफार्मर से कुछ ही दूरी पर 33000 कवि की लाइन पर पेड़ गिर गया जिसके बाद बराबर में लगे ट्रांसफॉर्म में फाल्ट हुआ और मधुबनी कॉलोनी और आदर्श नगर कॉलोनी के 500 उपभोक्ताओं की बिजली व्यवस्था अचानक चौपट हो गई। 

पीसी विद्युत केंद्र पर तैनात एसडीओ के अनुसार शाम 4:00तक ₹33000 की विधित लाइन की मरम्मत के बाद ट्रांसफार्मर ठीक कर शाम 4:00 बजे बिजली आपूर्ति सुचारू की गई इसके कुछ ही देर बाद पीली कोठी नंदन सीट्स हाउस के सामने जा रही 11000 कवि के लाइन पर दो पेड़ गिर गए एसडीओ श्रीकांत वर्मा ने बताया कि लाइन पर गिरे पेड़ों को काटकर हटाया गया जिसके बाद टूटे तारों को जोड़कर रात 8:30 बजे तक बिजली आपूर्ति सुचारू की गई।