Contact for Advertisement 9650503773


मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ उठाने पर दिया जोर, नुक्कड नाटक से आमजन को जागरूक किया 

नुक्कड नाटक से आमजन को जागरूक किया  - Photo by : Ncr Samachar

राजस्थान भिनाय   Published by: admin , Date: 26/09/2022 05:36:01 pm Share:
  • राजस्थान भिनाय
  • Published by: admin ,
  • Date:
  • 26/09/2022 05:36:01 pm
Share:

संक्षेप

राजस्थान भिनाय उपखंड की ग्राम देवलिया कला बस स्टैंड पर 26 सितंबर को मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के प्रति आमजन को जागरूक करने के लिए चिकित्सा विभाग की ओर से  प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवलिया कला प्रभारी डॉ दिनेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में नुक्कड़ नाटक का मंचन कराया गया।

विस्तार

घनश्याम दास / एनसीआर समाचार 

राजस्थान भिनाय उपखंड की ग्राम देवलिया कला बस स्टैंड पर 26 सितंबर को मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के प्रति आमजन को जागरूक करने के लिए चिकित्सा विभाग की ओर से  प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवलिया कला प्रभारी डॉ दिनेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में नुक्कड़ नाटक का मंचन कराया गया। डॉक्टर शर्मा ने बताया कि चिकित्सा विभाग के उच्चाधिकारियों के निर्देश पर उक्त जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। 

उन्होंने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, सरकारी एवं निजी अस्पतालों में निशुल्क उपचार, बाईपास सर्जरी, कैंसर, डायलिसिस आदि गंभीर बीमारियों का निशुल्क उपचार की जानकारी दी, अपना थिएटर संस्थान अजमेर के कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बताया कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के प्रत्येक लाभार्थी परिवार को दुर्घटना में होने वाली मृत्यु अथवा पूर्ण स्थाई अपंगता की स्थिति में दुर्घटना बीमा राशि भी राज्य सरकार द्वारा प्रदान की जाती है। 

इस अवसर पर दामोदर प्रसाद सी.एच.ओ ने योजना के लाभार्थियों के बारे में जानकारी दी एवं योजना की जानकारी के पंपलेट वितरित किए, इस अवसर पर  प्रभारी डॉ दिनेश कुमार शर्मा, दामोदर प्रसाद सी.एच.ओ, आशा गर्ग एलएचवी, नुक्कड़ नाटक प्रभारी जुम्मा खान, रमजान खान, शब्बीर खान सहित अन्य ग्रामीण महेंद्र चपलोत कानाराम बेरवा, सुरेंद्र गर्ग, राजेंद्र लक्षकार, नैतिक लक्ष्कार, आदि मौजूद रहें।