Contact for Advertisement 9650503773


अजमेर के विद्यालय में कक्षा 6 से 8 तक विद्यार्थियों हेतु एक्सप्लोजर टू वोकेशनल कैंप का हुआ आयोजन

एक्सप्लोजर टू वोकेशनल कैंप

एक्सप्लोजर टू वोकेशनल कैंप - Photo by : NCR Samachar

अजमेर   Published by: admin , Date: 19/09/2022 01:50:54 pm Share:
  • अजमेर
  • Published by: admin ,
  • Date:
  • 19/09/2022 01:50:54 pm
Share:

संक्षेप

राजस्थान अजमेर स्थानीय विद्यालय में व्यवसायिक शिक्षा के अंतर्गत कक्षा 6 से 8 तक विद्यार्थियों हेतु एक्सप्लोजर टू वोकेशनल कैंप का आयोजन किया गया।

विस्तार

राजस्थान अजमेर स्थानीय विद्यालय में व्यवसायिक शिक्षा के अंतर्गत कक्षा 6 से 8 तक विद्यार्थियों हेतु एक्सप्लोजर टू वोकेशनल कैंप का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत शार्दुल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय किशनगढ़ अजमेर के अंतर्गत आने वाले लगभग 300 विद्यार्थियों ने भाग लिया, जिसमें प्रोग्रामिंग ऑफिसर विशंभर दयाल बुनकर समग्र शिक्षा अभियान अजमेर से विशिष्टअतिथि रहे। उन्होंने छात्र छात्राओं को रिटेल व कंप्यूटर की वर्तमान समय में उपयोगिता के विषय में जानकारी दी कार्यक्रम में आईटी सेक्टर से सेंट विलफ्रेड कॉलेज से पधारे हमारे आईटी एक्सपर्ट ललित खत्री व दीपक कुमार ने इलेक्ट्रॉनिक ट्रेड व कंप्यूटर सेक्टर के विषय में रोजगार के अवसर के विषय में जानकारी दी। रिटेल सेक्टर के एक्सपर्ट रुपेश चौधरी व गुलाब सिंह राजावत रिलायंस मैनेजर व असिस्टेंट स्टोर स्टोर व मैनेजर मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय में पधार कर रिटेल सेक्टर के विषय में जानकारी दी। रोजगार के क्षेत्र में रिटेल विषय किस प्रकार सहायक हो सकता है उसकी जानकारी दी। रिटेल ट्रेड के व्यवसायिक शिक्षक दीपक वैष्णव व आईटी के तरुण जादम जानकारी दी। विद्यालय के पूर्व छात्र आशीष शर्मा राहुल अग्रवाल ने अपना स्वयं का व्यवसाय प्रारंभ किया। वह छात्र मुकेश मेघवाल अनिल सिंह भाटी का बेंगलुरु की कंपनी में चयन हो चुका है। उन्होंने भी अपनी उपस्थिति दी अतः कार्यक्रम का संचालन अध्यापक योगेश कुमार सिंधी ने किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य फरीदा भाटी ने सभी विद्यार्थियों को प्रोत्साहन दिया। वह सभी का आभार व्यक्त किया स्थानीय विद्यालय में आईटी व रिटेल के दोनों व्यवसायिक शिक्षक आईसेक्ट कंपनी की ओर से कार्यरत दोनों व्यवसायिक शिक्षक का पूर्ण योगदान रहा।