Contact for Advertisement 9650503773


ओडिशा:  डेलांग प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत आयोजित हुआ मेला महोत्सव

- Photo by :

  Published by: Laxminarayan Pathi , Date: 25/04/2024 04:32:40 pm Share:
  • Published by: Laxminarayan Pathi ,
  • Date:
  • 25/04/2024 04:32:40 pm
Share:

संक्षेप

ओडिशा: डेलांग प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत घोरडिआ में आराध्यदेव श्रीराधामोहन देव और श्रीराधाकांत देव के मेला महोत्सव चलते हुए मेक इन इंडिया आंड मिडिया परिवार और जलंधर स्मृतिसाहित्य प्रतिष्ठान, घोरडिआ की तत्वावधान में दयणाचोरी साहित्य आसर-2024 के तहत घोरडिआ लोग महोत्सव मंच पर राज्यस्तरीय कविता पाठोत्सव और सारस्वत समारोह 24 अप्रैल को आयोजित हुआ । 

विस्तार

ओडिशा: डेलांग प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत घोरडिआ में आराध्यदेव श्रीराधामोहन देव और श्रीराधाकांत देव के मेला महोत्सव चलते हुए मेक इन इंडिया आंड मिडिया परिवार और जलंधर स्मृतिसाहित्य प्रतिष्ठान, घोरडिआ की तत्वावधान में दयणाचोरी साहित्य आसर-2024 के तहत घोरडिआ लोग महोत्सव मंच पर राज्यस्तरीय कविता पाठोत्सव और सारस्वत समारोह 24 अप्रैल को आयोजित हुआ । 

जलंधर स्मृतिसाहित्य प्रतिष्ठान की अध्यक्ष तथा पत्रकार दिलिप कुमार धाउड़िआ के अध्यक्षता में आयोजित इस समारोह में राज्य के विभिन्न क्षेत्र से आये हुए करीब चालिस कवि और कवयत्री मौजूद रहे । मुख्य अतिथी के वतौर जानेमाने कवि हेमंत छोटराय तथा सम्मानित अतिथीओं में पत्रकार प्रसन्न कुमार त्रिपाठी,सामाजिक कार्यकर्ता रमेश पाटशाणी, विश्वमुक्ति संपादक अध्यापक शशांक चुडामणि और कवि रमेश चंद्र स्वाइँ मंचासीन रहे ।

 अतिथीयों के द्वारा प्रदीप प्रज्ज्वलन के वाद समारोह का उद्घाटन हुआ । जलंधर स्मृतिसाहित्य प्रतिष्ठान की ओर से अंगवस्त्र देकर अतिथीओं को सम्मानित किया गया । वंदे उत्कल जननी संगीतगान के वाद कविता पाठोत्सव कार्यक्रम विधिवत शुरुआत हुई । एक एक करके कवि और कवयत्री मंच पर उपस्थित होकर अपने कविता पाठ किए । 

व्यंग कवि से लेकर वाल कवि तक पारदर्शी  कवयत्री और कवियों में संपद कुमार रथ,गंगाधर ओझा,सस्मिता भोल,संपद कुमार वेहेरा,संजीव कुमार दास, विश्वरंजन महांति,दासरथी महांति,गीतांजलि महापात्र, निरंजन नायक, मल्लिका सिंह, पूर्णचंद्र वेहेरा,वेणुधर वेहेरा,सरोजिनी जेना,लक्ष्मीप्रिया दाश,वसंत कुमार महारणा,प्रभास कुमार प्रधान, प्रमोद कुमार जेना,मिलिना साहु,अभीप्सा प्रियदर्शिनी,शरत कुमार राउत, शुभंकर वेहेरा,द्वितीकृष्ण महांति,सौदामिनी चंपत्ति,रमेश चंद्र श्रीचंदन,वंगु राउतराय, गीतांजलि वेहेरा,अभय चरण साहु,रवींद्रनाथ सुवुद्धि,चित्तरंजन पटनायक, पल्लवी दास और नलिनीप्रभा पटनायक अपनी अपनी कविताए पाठ किए । कविता पाठोत्सव के दौरान स्कुुल छात्राओं के द्वारा देशात्मवोध भावना को लेकर तीन वार नृत्य-संगीत कार्यक्रम प्रस्तुत हुआ । सवने उसे सराहा ।

 इस अवसर पर शिक्षा से लेकर समाजसेवा तक  विभिन्न क्षेत्र मे सक्रिय रहे साधकपुरुषों को जलंधर स्मृतिसाहित्य प्रतिष्ठान की ओर से प्रशस्तिपत्र से नवाजा गया । समस्त कवयत्री और कवि भी प्रशस्तिपत्र से सम्मानित हुए । एक विशेष अंदाज में  कवि संपद कुमार रथ को दयणाचोरी श्रेष्ठ सारस्वत सम्मान से नवाजा गया । साथ ही शुभेंदु महांति को दयणाचोरी आदर्श शिक्षाविद, पल्लवी दास दयणाचोरी कविमंजुल,रोहित चंपत्ति एवं विपिन दलाई श्रेष्ठ कवि,निरंजन नायक कविशेखर,प्रमोद जेना दयणाचोरी गायकरत्न,ज्योत्स्ना स्वाइँ दयणाचोरी साहित्यरत्न और अनाम चरण मल्लिक को गांधीवादी आदर्श के लिए सम्मानित किया गया ।

अचानक वारिस की वुंदावांदि शुरु होने की वजह कविता पाठोत्सव कार्यक्रम की शुरुआत निर्धारित समय से थोडा विलंब में हुआ था । परंतु कार्यक्रम पर वारिस का कुछ असर नहीं हुआ । लोग वडे उत्साह से पाठोत्सव का आनंद उठाए । आखिर में दिलिप कुमार धाउड़िआ ने समस्त कवयत्री,कवि एवं अतिथीओं को धन्यवाद ज्ञापन किए ।