-
☰
Faridabad Crime: समोसे पड गए महंगे ,19 साल के युवक की चाकू से गोपकर करदी हत्या
- Photo by : social media
विस्तार
फरीदाबाद: 11कक्षा के छात्र की चाकू गोपकर हत्या करदी गयी, वो बचने को कहता रहा पर उसको कोई बच्चाने नहीं आया। घटना ओल्ड फरीदाबाद के बसलेवा कॉलोनी की बताई जारी है। स्कूल में पढ़ते बचे की आखिर किसी से क्या ही दुश्मनी होगी। बताया यह भी जा रहा है मारने से पहले लड़के के घर पर पथराव भी किया गया था। जिससे वो चौकन्ना हो गया था, लेकिन क्या पता था उसे घर से निकलते ही उसकी हत्या करदी जाएगी। पुलिस प्रशाशन पर लापरवाही बताई जा रही है। लोगो ने आरोपियों को पहचान लिया है पर पुलिस प्रशाशन उन्हें गिरफ्तार नहीं कर रही है। 3 - 4 आरोपियों की पहचान की गयी है। मृत्तक की पहचान अंशुल के रूप में हुयी है। बेहेन के साथ समोसे लेने गया था युवक बिच में ही चाकू से गोपकर करदी हत्या।
उत्तर प्रदेश: उन्नाव में जनता ढाबा के पीछे चल रहा जुए का काला कारोबार
हैदराबाद: सिटी पुलिस HNEW ने हुमायूंनगर पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त अभियान चलाया
उत्तर प्रदेश: थाना शाहपुर एवं थाना भोपा पुलिस की संयुक्त टीम की बदमाशों से हुई पुलिस मुठभेड़
Sangam Vihar Murder: संगम विहार में बड़ी वारदात, एक युवक की गोली मारकर हत्या