Contact for Advertisement 9650503773


उत्तर प्रदेश में खेत से वापस लौटे किसान की संदिग्ध हालत में हुई मौत, परिजनों का हुआ बुरा हाल 
 

किसान की संदिग्ध हालत में हुई मौत - Photo by : Ncr Samachar

उत्तर प्रदेश  Published by: Arpit Dubey , Date: 28/09/2022 01:31:19 pm Share:
  • उत्तर प्रदेश
  • Published by: Arpit Dubey ,
  • Date:
  • 28/09/2022 01:31:19 pm
Share:

संक्षेप

उत्तर प्रदेश थाना क्षेत्र के बीझलपुर में खेतों पर रखवाली करके लौटे किसान की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। किसान की मौत पर परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों के पोस्टमार्टम न कराने की बात पर पुलिस ने पंचायतनामा भरकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया।

विस्तार

उत्तर प्रदेश थाना क्षेत्र के बीझलपुर में खेतों पर रखवाली करके लौटे किसान की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। किसान की मौत पर परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों के पोस्टमार्टम न कराने की बात पर पुलिस ने पंचायतनामा भरकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। बीझलपुर निवासी लाखन सिंह सोमवार शाम को खेतों की रखवाली करने गया था। 

करीब सात बजे वह रखवाली करके लौटा और परिजनों के साथ खाना खा कर सोने चला गया। देर रात पत्नी ने उसे जगाने की कोशिश की तो किसान के शरीर में हलचल न होने पर उसने परिजनों को जानकारी दी। परिजन उसे सीएचसी अयाना लेकर पहुंचे। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। किसान की मौत पर कोहराम मच गया व परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। 

यह मामला संदिग्ध होने पर डाक्टरों ने पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर परिजनों से पूछताछ की। थानाध्यक्ष भागीरथ सिंह ने बताया कि संदिग्ध हालात में किसान की मौत की जानकारी मिली थी। परिजनों के पोस्टमार्टम न कराए जाने की बात पर पंचायतनामा भरकर शव परिजनों को सुपुर्द किया गया है।