Contact for Advertisement 9650503773


Movie Release This Week: साल के आखिरी महीने दिसंबर के पहले सप्ताह में एक साथ कई भाषाओं में रिलीज होगी 21 फिल्में, देखें लिस्ट 

दिसंबर के पहले सप्ताह में एक साथ कई भाषाओं में रिलीज होगी फि

दिसंबर के पहले सप्ताह में एक साथ कई भाषाओं में रिलीज होगी फिल्में - Photo by : Social Media

नई दिल्ली  Published by: Agency , Date: 28/11/2022 05:02:35 pm Share:
  • नई दिल्ली
  • Published by: Agency ,
  • Date:
  • 28/11/2022 05:02:35 pm
Share:

विस्तार

साल 2022 के आखिरी महीने दिसंबर के पहले हफ्ते में ही बॉक्स ऑफिस पर एक बहुत बड़ा धमाका होने वाला है। दिसंबर महीने के पहले हफ्ते में ही एक साथ कई फिल्में सिनेमाघरों में दस्तक देगी। कुल मिलाकर दिसंबर महीने का पहला हफ्ता क्राइम, थ्रिल और कॉमेडी से भरपूर रहने वाला है। आज यानी 28 नवंबर से शुरू होने वाले हफ्ते में हिंदी के साथ कई अन्य भाषाओं में भी बेहतरीन फिल्में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने वाली हैं।

हिंदी में रिलीज होगी आयुष्मान खुराना की फिल्म
हिंदी भाषा में इस हफ्ते केवल एक फिल्म ही सिनेमाघरों में रिलीज होगी। दृश्यम 2 और भेड़िया को टक्कर देने के लिए 2 दिसंबर को आयुष्मान खुराना और जयदीप अहलावत की हिंदी फिल्म 'एन एक्शन हीरो' सिनेमाघरों में दस्तक देगी। 

तेलुगू और मलयालम फिल्में 
तेलुगू और मलयालम की फिल्मों के बीच कड़ी टक्कर रहेगी। 2 दिसंबर को तेलुगू की 'हिट- द सेकंड केस', 'प्रेमदेशम', 'दुष्टकूटा', 'मट्टी कुश्ती', 'दोस्तान' सिनेमाघरों में रिलीज हो रही हैं। वहीं अगर मलयालम में 'गोल्ड', 'सऊदी वेल्लक्का', 'प्रथि निरापराधि यनो' रिलीज हो रही हैं। 

कन्नड़ में 6 फिल्में होगी रिलीज 
कन्नड़ भाषा की छ: फिल्मों के बीच एक बड़ा घमासान दर्शकों को देखने को मिलेगा। बॉक्स ऑफिस पर भिड़ंत सिर्फ हिंदी और तेलुगू भाषाओं की फिल्मों के बीच ही नहीं होगी। बल्कि, इस हफ्ते सिनेमाघरों में कन्नड़ की 'धारणी मंडल मध्यादोलगे', 'थिमैया एंड थिमैया', 'दुष्टकूटा', 'वसंती नलिङ्गा', 'सेकंड लाइफ', 'नेनापु मरुकालिसीदागा' फिल्में भी सिनेमाघरों में दस्तक देंगी। 

पंजाबी और गुजराती भाषा की फिल्में
पंजाबी में 'स्नोमैन' और गुजराती में 'भगवान बचावे' और 'धमन' 2 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होंगी।

मराठी भाषा की फिल्में
मराठी भाषा में 3 फिल्में रिलीज होने जा रही है। 2 दिसंबर को सिनेमाघरों में 'एकदम कड़क', 'बाल भारती' और 'गोष्ट एक पैठनिचि' दस्तक देंगी।