Contact for Advertisement 9650503773


हरियाना: सहायक पीठासीन अधिकारियों की प्रथम रिहर्सल आयोजित

- Photo by :

  Published by: Satish , Date: 27/04/2024 03:27:03 pm Share:
  • Published by: Satish ,
  • Date:
  • 27/04/2024 03:27:03 pm
Share:

संक्षेप

हरियाना: नारनौल लोकसभा आम चुनाव 2024 के लिए आज सभागार में सहायक पीठासीन अधिकारियों की प्रथम रिहर्सल कराई गई। इस दौरान जिला नगर आयुक्त महावीर प्रसाद की देखरेख में पीठासीन अधिकारियों को ईवीएम व वीवीपीएटी की हैंड ऑन ट्रेनिंग कराई तथा उन्हें चुनावी प्रक्रिया के बारे में प्रोजेक्टर के जरिए बारीकी से बताया गया।

विस्तार

हरियाना: नारनौल लोकसभा आम चुनाव 2024 के लिए आज सभागार में सहायक पीठासीन अधिकारियों की प्रथम रिहर्सल कराई गई। इस दौरान जिला नगर आयुक्त महावीर प्रसाद की देखरेख में पीठासीन अधिकारियों को ईवीएम व वीवीपीएटी की हैंड ऑन ट्रेनिंग कराई तथा उन्हें चुनावी प्रक्रिया के बारे में प्रोजेक्टर के जरिए बारीकी से बताया गया।

इस मौके पर डीएमसी ने कहा कि चुनाव अधिकारी मतदान केन्द्र पर होने वाली गतिविधियों के लिए पूरी तरह जिम्मेदार हैं। अपने मतदान केंद्र पर स्वतंत्र तथा निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करना आपका प्राथमिक कर्तव्य तथा जिम्मेदारी है। चुनावों में निष्पक्षता तथा शिष्टाचार बनाए रखना जरूरी है। सभी राजनीतिक दलों तथा स्वतंत्र उम्मीदवारों सहित चुनाव लड़ने वाले सभी उम्मीदवारों के साथ समान व्यवहार करना चाहिए। 

उन्होंने कहा कि मतदान केंद्र पर रवाना होने से पहले सारा सामान अच्छी तरह से चेक कर लें। इस दौरान कई प्रकार के फार्म उपलब्ध करवाए जाते हैं जिनके बारे में पहले से ही जानकारी होनी चाहिए। इस मौके पर उन्होंने मतदान के दिन होने वाली सभी कागजी कार्रवाई के बारे में भी बताया। उन्होंने पोलिंग एजेंट के बैठने के संबंध में भी विस्तार से जानकारी दी।

 
उन्होंने कहा कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 26 के प्रावधानों तथा धारा-28 ए के प्रावधानों के तहत पीठासीन अधिकारी के रूप में चुनाव कराने के लिए नामित हैं। पीठासीन अधिकारी तथा मतदान अधिकारी का कार्य भारत के चुनाव आयोग में प्रतिनियुक्ति पर माना जाता है।

 
उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन महेंद्रगढ़ निष्पक्ष शांतिपूर्ण चुनाव करवाने को प्रतिबद्ध है। जिला प्रशासन द्वारा चुनाव आयोग के निर्देश अनुसार प्रशिक्षण दिया जा रहा है। वही सभी मतदान केंद्रों पर आयोग के दिशा निर्देश अनुसार सभी प्रकार की मूलभूत सुविधा रहेगी। इस मौके पर नगराधीश मनजीत कुमार, डीआईओ हरीश शर्मा तथा अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।