Contact for Advertisement 9650503773


ग्राम पंचायत पावटा हर एक परिवार मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से जुड़ने हेतु किया जागरूक

- Photo by :

राजस्थान  Published by: Joga Ram , Date: 30/09/2022 05:44:36 pm Share:
  • राजस्थान
  • Published by: Joga Ram ,
  • Date:
  • 30/09/2022 05:44:36 pm
Share:

संक्षेप

राजस्थान राजीव गांधी युवा मित्र कानाराम सिंघल ने आज ग्राम पंचायत पावटा में जन संवाद करते हुए राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।

विस्तार

राजस्थान राजीव गांधी युवा मित्र कानाराम सिंघल ने आज ग्राम पंचायत पावटा में जन संवाद करते हुए राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। वह नरेगा स्थल पर जाकर श्रमिकों को मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना में प्रदेश का हर एक परिवार जुड़ सकता है चिरंजीवी योजना 2021 राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा शुरू की गई एक योजना है। 

यह योजना समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए किफायती स्वास्थ्य बीमा पैकेज प्रदान करती है। सिंघल ने बताया कि निःशुल्क लाभ प्राप्त करने वाली श्रेणी राज्य सरकार द्वारा निर्धारित ऐसी श्रेणी के पात्र परिवारों के प्रीमियम का 100 प्रतिशत भुगतान सरकार द्वारा किया जाता है। 

वर्तमान में खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अर्न्तगत पात्र परिवार, सामाजिक आर्थिक जनगणना (एसईसीसी) 2011 के पात्र परिवार, राज्य के सरकारी विभागों / बोर्ड / निगम / सरकारी कम्पनी में कार्यरत संविदा कार्मिक, लघु सीमांत कृषक एवं गत वर्ष कोविड-19 अनुग्रह राशि प्राप्त करने वाले निराश्रित एवं असहाय परिवार निःशुल्क श्रेणी में सम्मिलित है।

इस दौरान सरपंच तेज सिंह बालोत ग्राम विकास अधिकारी विनीता मीना, रेवत सिंह पंचायत सहायक, फूलाराम बोस पंचायत सहायक, सेवंती कुमारी, कैलाश कंवर, रसाल कंवर, शारदा गर्ग आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, बाबूलाल गोमतिवाल, आदा राम मेघवाल राशन डीलर, ललिता कुमारी, प्रीती कुमारी मेट उपस्थित रहे।


Featured News