-
☰
गुजरात: शराबबंदी और अपराध मामलों में आरोपी गिरफ्तार, फरार व्यक्ति को प्रत्यर्पित किया
- Photo by : social media
संक्षेप
गुजरात: वडोदरा शहर क्षेत्र में शराबबंदी की गतिविधियों में संलिप्त लोगों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने हेतु माननीय पुलिस आयुक्त श्री नरसिंह कोमार साहब एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त मेजर श्री डॉ. लीना पाटिल साहब एवं उप पुलिस आयुक्त मेजर श्री अभिषेक गुप्ता साहब "ज़ोन-03" एवं प्रभारी सहायक पुलिस आयुक्त मेजर श्री "एफ" संभाग जी.डी. पलसाना साहब ने निर्देश दिए है।
विस्तार
गुजरात: वडोदरा शहर क्षेत्र में शराबबंदी की गतिविधियों में संलिप्त लोगों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने हेतु माननीय पुलिस आयुक्त श्री नरसिंह कोमार साहब एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त मेजर श्री डॉ. लीना पाटिल साहब एवं उप पुलिस आयुक्त मेजर श्री अभिषेक गुप्ता साहब "ज़ोन-03" एवं प्रभारी सहायक पुलिस आयुक्त मेजर श्री "एफ" संभाग जी.डी. पलसाना साहब ने निर्देश दिए है। मंझलपुर थाने के पी.आई.एन.एस. श्री एल.डी. गमारा नाओ एवं पुलिस स्टाफ के मार्गदर्शन में मंझलपुर थाने में मारपीट एवं शारीरिक अपराधों के आरोपी लक्ष्मण सुखदेव पनाद उ.वि.26 निवासी म.न.65 सिकोतरनगर संभाग-2 कोटारतलावाडी अलवानाका मंझलपुर वडोदरा शहर को गिरफ्तार किया गया है। सहायक पुलिस आयुक्त, श्री "जी" संभाग, वडोदरा शहर के आदेशानुसार नाबालिग के विरुद्ध अतिक्रमण (सीमा का उल्लंघन) के लिए कार्रवाई की गई है। जिले की सीमा से छह महीने के लिए बाहर रहने का आदेश दिया गया है। एक व्यक्ति जो प्रत्यर्पण आदेश की तामील के कारण तथा कल दिल्ली में हुए बम विस्फोट के संबंध में पिछले छह माह से जिले की सीमा से फरार चल रहा था, हम और हमारा स्टाफ वाहन चेकिंग के दौरान इवामोल चौराहे पर मौजूद थे तभी एक चार पहिया गाड़ी आई जिसके चालक को हमने पहचान लिया तथा जिसके खिलाफ प्रत्यर्पण आदेश जारी था, इसलिए हम उसे थाने ले आए, प्रत्यर्पण आदेश की तामील कराई तथा आज उसे आणंद जिले में भेज दिया।
उत्तर प्रदेश: श्री राम कथा मंचन समिति द्वारा भव्य रामलीला मंचन एवं रावण दहन कार्यक्रम सम्पन्न
राजस्थान: सोशल मीडिया बढ़ा रहा हमारा स्क्रीन टाइम, ना केवल शरीर, समाज व रिश्तों पर भी पड़ रहा असर
मध्य प्रदेश: पत्नी सोनम ही निकली साजिश की मास्टरमाइंड, चार साथियों के साथ रची थी हत्या की साज़िश