Contact for Advertisement 9650503773


गुजरात: सापुतारा पेट्रोल पंप पर गुंडागर्दी का आरोप: पर्यटकों से बदसलूकी, कर्मचारियों की मनमानी से हिल स्टेशन की छवि धूमिल

- Photo by : social media

गुजरात  Published by: Gheesaram Fuaji Choudhary , Date: 03/11/2025 04:52:02 pm Share:
  • गुजरात
  • Published by: Gheesaram Fuaji Choudhary ,
  • Date:
  • 03/11/2025 04:52:02 pm
Share:

संक्षेप

गुजरात:  सापुतारा के मुख्य पेट्रोल पंप पर बाहर से आए एक परिवार के साथ कथित तौर पर कर्मचारियों ने बदतमीजी और बदतमीजी की। पर्यटकों का आरोप है कि पेट्रोल पंप

विस्तार

गुजरात:  सापुतारा के मुख्य पेट्रोल पंप पर बाहर से आए एक परिवार के साथ कथित तौर पर कर्मचारियों ने बदतमीजी और बदतमीजी की। पर्यटकों का आरोप है कि पेट्रोल पंप संचालक मनमानी कर रहे हैं, जिससे हिल स्टेशन की छवि धूमिल हो रही है। क्या है पूरा मामला? बाहर से आया एक परिवार अपनी गाड़ी में डीजल भरवाने सापुतारा के इकलौते पेट्रोल पंप पर पहुंचा था। पर्यटकों के मुताबिक, पेट्रोल भरवाते समय पेट्रोल पंप कर्मचारियों का व्यवहार ठीक नहीं था और उन्होंने पर्यटकों के साथ बदसलूकी की। जब पर्यटकों ने उनसे इस बारे में विनम्रता से बात करने की कोशिश की, तो कर्मचारियों ने उन्हें करारा जवाब दिया।

कर्मचारी का अहंकारी जवाब: पर्यटकों ने कहा,

कर्मचारी ने उनसे जमकर बात की और साफ़ शब्दों में कहा, "पेट्रोल भरवाना है तो भरवाओ, वरना यहाँ से चले जाओ।" पेट्रोल पंप पर मौजूद इस कर्मचारी के अनुचित व्यवहार से परिवार स्तब्ध रह गया। इस घटना के बाद पर्यटकों में काफ़ी रोष है, चाहे वह मनमानी हो या ज़बरदस्ती। पर्यटकों का आरोप है कि सापुतारा एक प्रमुख पर्यटन स्थल होने के बावजूद यहाँ कोई अन्य पेट्रोल पंप सुविधा उपलब्ध नहीं है। इसी वजह से इस पेट्रोल पंप के संचालक अपनी मनमानी कर रहे हैं।
 

Related News

दिल्ली: ब्लॉक कांग्रेस की मासिक बैठक सम्पन्न, डॉ. भीमराव आंबेडकर को श्रद्धांजलि

बिहार: जिला पदाधिकारी ने समाज कल्याण विभाग की योजनाओं की समीक्षा बैठक कर आंगनबाड़ी केंद्रों और सामाजिक सुरक्षा योजनाओं में सुधार के दिए निर्देश

बिहार: जिला पदाधिकारी ने किया ईवीएम वेयरहाउस का निरीक्षण, सुरक्षा और निगरानी व्यवस्था सुदृढ़ करने के दिए निर्देश

बिहार: डीएम की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री धन–धान्य कृषि योजना समिति की पहली बैठक सम्पन्न

बिहार: रजौली अनुमंडल में SC/ST अत्याचार निवारण सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की बैठक सम्पन्न, मुआवजा और पेंशन वितरण की समीक्षा

बिहार: इंटर विद्यालय में बिहार मुक्त विद्यालय परीक्षा बोर्ड की प्रायोगिक परीक्षा शुरू, पहले दिन 535 परीक्षार्थी उपस्थित


Featured News