Contact for Advertisement 9650503773


राजस्थान: जिले में हर्षोल्लास से मनाया हनुमान जन्मोत्सव 

- Photo by :

  Published by: Devendra Kumar Sharma , Date: 24/04/2024 12:23:16 pm Share:
  • Published by: Devendra Kumar Sharma ,
  • Date:
  • 24/04/2024 12:23:16 pm
Share:

संक्षेप

राजस्थान: बांदनवाड़ा क़स्बे मे हनुमान जन्मोत्सव पर पंचायत  बालाजी, 22 मिल बालाजी, बीड़ के बाला जी व रामबाघ बालाजी, खेड़ीया बालाजी सहित अन्य हनुमान मंदिरों में जन्मोत्सव कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया  और इस अवसर पर मन्दिरों को आकर्षक रोशनी से सजाया गया । 

विस्तार

राजस्थान: बांदनवाड़ा क़स्बे मे हनुमान जन्मोत्सव पर पंचायत  बालाजी, 22 मिल बालाजी, बीड़ के बाला जी व रामबाघ बालाजी, खेड़ीया बालाजी सहित अन्य हनुमान मंदिरों में जन्मोत्सव कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया  और इस अवसर पर मन्दिरों को आकर्षक रोशनी से सजाया गया । 


पंचायत हनुमान मन्दिर में प्रात ही शुभ मुहूर्त में चोला श्रृंगार किया और विधि विधान से झंडारोहण हुआ । मण्डल के कमल शर्मा, पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि  झंडारोहण  कुंवर वीरेंद्र सिंह राठौड़, समाजसेवी भंवर सिंह राठौड़, इन्द्रदेव कुमावत, प्रभु रहलानी ने किया। तत्पश्चात श्री रामभक्त मण्डल गुलाबपूरा ने संगीतमय सुंदरकांड पाठ किया। 

पाठ में भजनों की शानदार प्रस्तुतियां देकर सुंदरकांड में उपस्थित श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। शाम 4 बजे हनुमान झांकी रथ से बैंड बाजों के साथ शोभायात्रा निकली जिसमें ग्रामीणों ने शोभायात्रा का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया और शोभायात्रा में दुर्गा वाहिनी की कार्यकर्ताओं ने शक्ति प्रदर्शन किया और नन्हे बच्चे बने  21 हनुमानजी आकर्षक का केंद्र रहे व  श्रद्धालु  नाचते-  झूमते भक्ति रस का आनंद लिया । 


शोभायात्रा मे पूर्व सरपंच विक्रम सिंह राठौड़,  मनीष पुरोहित, चंद्रप्रकाश कुमावत, विश्वदेव कुमावत, प्रभु खटीक, पीरू खटीक, किशनगोपाल परिहार,  रूपसिंह राठौड़, मंगल खटीक, अजय खटीक, बनवारी वैष्णव, मुरलीधर वैष्णव, अनिल शर्मा, सुरेंद्र शर्मा,  कमल छिपा, सुरेश कुम्हार, नागेंद्र सिंह राठौड़, देवेन्द्र सिंह खींची, आनंद सैन, अशोक पुरोहित, विनोद वर्मा, शिवप्रकाश लूणिया,  महेन्द्र,  दुर्गा लाल लोहार, ओमप्रकाश लोहार, धर्मराज चौधरी, रामराज कुम्हार,   पूजा पुरोहित, रिंकू शर्मा, रीना शर्मा, कांता वैष्णव सहित अन्य महिलाएं व पुरुष श्रद्धालू उपस्थित थे । और भक्तगन सुबह से ही मन्दिरों में पूजा अर्चना करते हुए नजर आए ।