Contact for Advertisement 9650503773


महाराष्ट्र: संकटमोचन हनुमान मंदिर में धूमधाम से मनाया गया हनुमान जन्मोत्सव 

- Photo by :

  Published by: Sumita Ajay Sharma , Date: 24/04/2024 06:20:44 pm Share:
  • Published by: Sumita Ajay Sharma ,
  • Date:
  • 24/04/2024 06:20:44 pm
Share:

संक्षेप

महाराष्ट्र: स्थानिक बल्लापुर के कन्नमवार वार्ड स्थित संकटमोचन हनुमान मंदिर में हनुमान जयंती का आयोजन मंदिर कमेटी की ओर से किया गया । इस अवसर पर सुंदर काण्ड हनुमान चालीसा  का पाठ किया गया । सुबह 6 बजे हनुमान जन्म  के समय आरती हवन का आयोजन किया गया। इस समय शहर के सैकड़ों भक्तो ने आरती हवन का लाभ लिया । 

विस्तार

महाराष्ट्र: स्थानिक बल्लापुर के कन्नमवार वार्ड स्थित संकटमोचन हनुमान मंदिर में हनुमान जयंती का आयोजन मंदिर कमेटी की ओर से किया गया । इस अवसर पर सुंदर काण्ड हनुमान चालीसा  का पाठ किया गया । सुबह 6 बजे हनुमान जन्म  के समय आरती हवन का आयोजन किया गया। इस समय शहर के सैकड़ों भक्तो ने आरती हवन का लाभ लिया । 


शाम के समय महाप्रसाद का आयोजन किया गया था जिसमें हजारों भक्तों ने महाप्रसाद का लाभ लिया । बता दें कि कुछ वर्ष पूर्व बंदरों का झुंड यहां से गुजर रहा था उसी समय एक बंदर बिजली के खंबे पर चढ़ गया तथा वही उसे बिजली का जोरदार झटका लगने की वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई । 

परिसर के कुछ युवाओं ने उस बंदर की अंतिम क्रिया कर उसकी समाधि पर मंदिर का निर्माण किया । तब से यह हनुमान जन्मोत्सव का आयोजन किया जा रहा है । 
इस आयोजन के सफलतार्थ श्रीनिवास कटकामवार, प्रफुल्ल मड़वी, प्रभाकर घुगरे , गोलू घुगरे रित्विक कन्नाके, बादल संधू, आकाश उईके, अजय जुमड़े, देशपाल सौदागर, तथा परिसर के सभी युवाओं ने योगदान दिया ।