Contact for Advertisement 9650503773


उत्तराखंड: हरिद्धार हर की पौड़ी गंगा स्नान करने पहुंचे मुंबई से पंजाबी लोकगीतों के गायक दिलबाग सिंह

- Photo by :

  Published by: Harish Upadhyay , Date: 24/04/2024 10:55:13 am Share:
  • Published by: Harish Upadhyay ,
  • Date:
  • 24/04/2024 10:55:13 am
Share:

संक्षेप

उत्तराखंड: हरिद्धार देवभूमि मां गंगा मैं श्रद्धा की डुबकी लगाने पंजाबी लोक गायक दिलबाग सिंह हर की पौड़ी पर पहुंचकर मां गंगा की पूजा अर्चना कर तथा गंगा सभा के पुरोहित द्वारा आरती में शामिल होकर मां गंगा का आशीर्वाद प्राप्त किया है। हरिद्धार के आगमन पर वरिष्ठ समाजसेवी जगदीश लाल पाहवा ने तथा तथा हरिद्वार के पंजाबी महासभा के सदस्यों ने उनका भव्य स्वागत किया। 

विस्तार

उत्तराखंड: हरिद्धार देवभूमि मां गंगा मैं श्रद्धा की डुबकी लगाने पंजाबी लोक गायक दिलबाग सिंह हर की पौड़ी पर पहुंचकर मां गंगा की पूजा अर्चना कर तथा गंगा सभा के पुरोहित द्वारा आरती में शामिल होकर मां गंगा का आशीर्वाद प्राप्त किया है। हरिद्धार के आगमन पर वरिष्ठ समाजसेवी जगदीश लाल पाहवा ने तथा तथा हरिद्वार के पंजाबी महासभा के सदस्यों ने उनका भव्य स्वागत किया। 


पंजाबी लोकगीत सरदार दिलबाग सिंह को वरिष्ठ समाजसेवी जगदीश लाल पाहवा के आग्रह पर पंजाबी लोकगीत गायक सरदार दिलबाग सिंह उनके उनके कार्यालय पर पहुंचे वरिष्ठ समाजसेवी तथा पंजाबी महासभा के सभी पदाधिकारी ने स्मृति चिन्ह देकर उनका भव्य स्वागत किया तथा पंजाबी लोकगीत सुनने का भी आग्रह किया इस अवसर पर भव्य स्वागत का इजहार करते हुए पंजाबी लोकगीत गायक सरदार दिल उत्तराखंड हरिद्वार मां गंगा के पतित पावन स्थान की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा की हरिद्वार शांति तथा सौंदर्य का प्रतीक है। 


यहां का वातावरण तथा जलवायु को को तथा सौंदर्य को देखकर मेरा मन वापस मुंबई जाने को नहीं कर रहा है मैं यही चाहता हूं की है मां गंगा मुझ पर असीम कृपा बनाए रखें और मैं बार-बार इस देव भूमि का दर्शन करता रहो अंत में उन्होंने पंजाबी महासभा तथा समाज सेवा से जुड़े सभी पदाधिकारी मुंबई में आने का निमंत्रण दिया।