Contact for Advertisement 9650503773


हरियाणा: नारनौल में अरावली बचाओ आंदोलन: युवा कांग्रेस ने किया विरोध मार्च, एसडीएम को ज्ञापन सौंपा

- Photo by : SOCIAL MEDIA

हरियाणा  Published by: Satish , Date: 29/12/2025 04:37:46 pm Share:
  • हरियाणा
  • Published by: Satish ,
  • Date:
  • 29/12/2025 04:37:46 pm
Share:

संक्षेप

हरियाणा:  युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण राव के नेतृत्व में नारनौल में सुभाष पार्क से लेकर लघु सचिवालय तक विरोध मार्च निकाला गया व एसडीएम को ज्ञापन भी सौंपा ।  

विस्तार

हरियाणा: युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण राव के नेतृत्व में नारनौल में सुभाष पार्क से लेकर लघु सचिवालय तक विरोध मार्च निकाला गया व एसडीएम को ज्ञापन भी सौंपा ।  इस मौके पर नांगल चौधरी से विधायक मंजू चौधरी , युवा कांग्रेस अध्यक्ष पुनीत बलान , रेवाड़ी युवा कांग्रेस अध्यक्ष राज प्रकाश व पदाधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित रहे । इस अवसर पर कृष्ण राव ने कहा कि अरावली बचाओ आंदोलन केवल एक अभियान नहीं बल्कि आम जन की साँसो , भविष्य और अस्तित्व से जुड़ा जनांदोलन है कृष्ण राव ने कहा कि जिस प्रकार से केंद्र सरकार ने जिस ग़लत नियत से कोर्ट में पैरवी की वो बेहद निंदनीय है और दुर्भाग्यपूर्ण रहा की पहाड़ों को ऊँचाई के आधार पर अरावली पर्वत श्रृंखला की परिभाषा में बदलाव किया जा रहा है जो ना केवल हमारे आज के लिए बल्कि आने वाली पीढ़ियों पर भी गहरा असर डालेगा ।  इस अवसर पर कृष्ण राव ने सुप्रीम कोर्ट के आए फैसले को कांग्रेस व आम जन के संघर्ष की जीत बताते हुए कोर्ट का आभार जताया और कहा कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा अरावली को लेकर दिए गए 20 नवंबर के फैसले पर रोक लगाने का आदेश स्वागत योग्य है। यह आदेश उन सभी लोगों की जीत के जैसा है जो पिछले एक महीने से इस हेतु संघर्षरत थे और हम आशा करते हैं कि आने वाले दिनों में सुप्रीम कोर्ट से अरावली को सुरक्षित एवं संरक्षित रखने के लिए ऐतिहासिक निर्णय आएगा‌।

इस अवसर पर विधायक मंजू चौधरी ने कहा कि अरावली हमारी जीवन रेखा है। वहीं भाजपा सरकार की इसको लेकर मंशा सही नहीं है ।उन्होंने कहा कि इस पर्वत श्रंखला की वजह से न केवल राजस्थान, बल्कि हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के लोगों को भूगौलिक रूप से बहुत फायदा हो रहा है। महेंद्रगढ़ जिले के नांगल चौधरी क्षेत्र में पहले ही खनन के कारण अरावली छलनी होती जा रही है। वहीं दूसरी ओर सरकार की मंशा इस पर्वत श्रंखला को खत्म करने की है। इस अवसर पर युवा अध्यक्ष पुनीत बलान ने कहा कि अरावली एक नाम ही नहीं, बल्कि यह एक जीवन है। अरावली पर्वत श्रंखला में हजारों जीव जंतु विचरण करते हैं। इससे हरियाणा, राजस्थान और गुजरात के लोगों को बहुत फायदा होता है। इसलिए अरावली का रहना सभी के लिए जरूरी है।