Contact for Advertisement 9650503773


हरियाणा: फतेहाबाद में जनहित ट्रस्ट ने लड़की की शादी में उपहार देकर किया सहयोग 

हरियाणा: फतेहाबाद में जनहित ट्रस्ट ने लड़की की शादी में उपहार

हरियाणा: फतेहाबाद में जनहित ट्रस्ट ने लड़की की शादी में उपहार देकर किया सहयोग  - Photo by : Ncr Samachar

हरियाणा   Published by: Ramesh Kumar , Date: 19/02/2024 06:04:55 pm Share:
  • हरियाणा
  • Published by: Ramesh Kumar ,
  • Date:
  • 19/02/2024 06:04:55 pm
Share:

संक्षेप

हरियाणा: फतेहाबाद समाजसेवी संस्था जनहित ट्रस्ट जो की लगातार आमजन की मदद सेवा करती आ रही है ! वही बिहार मे जनहित ट्रस्ट के बिहार राज्य के प्रभारी कुश प्रकाश तिवारी की अध्यक्ष्ता मे लाभ कार्ड धारक लड़की को उसकी शादी मे उपहार देकर सहयोग ओर सम्मान दिया। 

विस्तार

हरियाणा: फतेहाबाद समाजसेवी संस्था जनहित ट्रस्ट जो की लगातार आमजन की मदद सेवा करती आ रही है ! वही बिहार मे जनहित ट्रस्ट के बिहार राज्य के प्रभारी कुश प्रकाश तिवारी की अध्यक्ष्ता मे लाभ कार्ड धारक लड़की को उसकी शादी मे उपहार देकर सहयोग ओर सम्मान दिया। 

लड़की ने प्रभारी कुश प्रकाश तिवारी,मेनका देवी ओर जनहित ट्रस्ट का आभार व्यक्त किया ! कुश प्रकाश  तिवारी ने जानकारी देते हुए कहा की जनहित ट्रस्ट पूरे भारत मे आमजन की मदद करती आ रही ओर रोजगार भी प्रदान करती है ! तिवारी ने बताया की बिहार मे इच्छुक लड़के, लड़किया महिलाये ,पुरुष जनहित ट्रस्ट से जुड़कर रोजगार भी कर ले सकते है।  लाभ कार्ड बनवा सकते है, ओर लाभ ले सकते है ! इस मौक़े पर एसोसिएट् मेनका देवी ओर लड़की के परिवार के सदस्यगण मौजूद थे !