-
☰
हरियाणा: फतेहाबाद में जनहित ट्रस्ट ने लड़की की शादी में उपहार देकर किया सहयोग
हरियाणा: फतेहाबाद में जनहित ट्रस्ट ने लड़की की शादी में उपहार देकर किया सहयोग - Photo by : Ncr Samachar
संक्षेप
हरियाणा: फतेहाबाद समाजसेवी संस्था जनहित ट्रस्ट जो की लगातार आमजन की मदद सेवा करती आ रही है ! वही बिहार मे जनहित ट्रस्ट के बिहार राज्य के प्रभारी कुश प्रकाश तिवारी की अध्यक्ष्ता मे लाभ कार्ड धारक लड़की को उसकी शादी मे उपहार देकर सहयोग ओर सम्मान दिया।
विस्तार
हरियाणा: फतेहाबाद समाजसेवी संस्था जनहित ट्रस्ट जो की लगातार आमजन की मदद सेवा करती आ रही है ! वही बिहार मे जनहित ट्रस्ट के बिहार राज्य के प्रभारी कुश प्रकाश तिवारी की अध्यक्ष्ता मे लाभ कार्ड धारक लड़की को उसकी शादी मे उपहार देकर सहयोग ओर सम्मान दिया। लड़की ने प्रभारी कुश प्रकाश तिवारी,मेनका देवी ओर जनहित ट्रस्ट का आभार व्यक्त किया ! कुश प्रकाश तिवारी ने जानकारी देते हुए कहा की जनहित ट्रस्ट पूरे भारत मे आमजन की मदद करती आ रही ओर रोजगार भी प्रदान करती है ! तिवारी ने बताया की बिहार मे इच्छुक लड़के, लड़किया महिलाये ,पुरुष जनहित ट्रस्ट से जुड़कर रोजगार भी कर ले सकते है। लाभ कार्ड बनवा सकते है, ओर लाभ ले सकते है ! इस मौक़े पर एसोसिएट् मेनका देवी ओर लड़की के परिवार के सदस्यगण मौजूद थे !
राजस्थान: वर्ल्ड अर्थ डे पर ईशा फाउंडेशन ने चलाया “मिट्टी बचाओ” अभियान
झारखण्ड: बनासो में परसाबेडा के पुनर्वासित परिवारों के स्वामित्व अधिकारों पर हुई ऐतिहासिक वार्ता
उत्तराखंड: ई रिक्शा पदाधिकारी एवं संचालकों की एक बैठक रामपुर कार्यालय में हुई सम्पन्न
उत्तर प्रदेश: नोएडा पहुंचे सपा के सीनियर नेता का कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत
राजस्थान: नहरबंदी के दौरान नहर में फैले कचरे से हुई बदतर स्थिति
उत्तराखंड: असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस के गढ़वाल मंडल की पदाधिकारी बैठक हुई संपन्न