-
☰
हरियाणा: आरती राव ने इलाके में विकास के नए आयाम बनाने के किये वादे
- Photo by : ncr samachar
संक्षेप
हरियाणा: कनीना व अटेली अनाज मंडी में मंत्री आरती सिंह राव का जनता की तरफ से किया। नागरिक अभिनंदन अटेली,19 अक्टूबर। कैबिनेट मंत्री आरती सिंह राव का कनीना व अटेली की अनाज मंडी में पहुंचने पर क्षेत्र की जनता की तरफ से नागरिक अभिनंदन किया गया।
विस्तार
हरियाणा: कनीना व अटेली अनाज मंडी में मंत्री आरती सिंह राव का जनता की तरफ से किया। नागरिक अभिनंदन अटेली,19 अक्टूबर। कैबिनेट मंत्री आरती सिंह राव का कनीना व अटेली की अनाज मंडी में पहुंचने पर क्षेत्र की जनता की तरफ से नागरिक अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर इलाके की तरफ से उनका फूल, माला व पगड़ी पहनाकर व गाजे बोजे के साथ पटाखे छुड़ाकर जोरदार स्वागत किया। आरती सिंह ने अभिनंदन समारोह में लोगों को संबोधित करते हुए कहा, कि बधाई के पात्र है। अटेली क्षेत्र के लोग जिनकी बदौलत आज मैं मंत्री बनाकर आप सबके बीच आई हूं। जिन लोगों नें चुनाव के दौरान बढ़-चढ़कर मुझे जीताने का कार्य किया उनका दिल की गहराइयों से शुक्रिया और जिन लोगों ने मेरा राजनीतिक विरोध किया मुझे मत नहीं दिया उनका भी शुक्रिया। मेरे लिए अटेली मेरा घर है सभी लोगों के कार्य के लिए हमेशा तत्पर रहूंगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा गठन के बाद पहली बार लगातार कोई तीसरी बार सरकार बनी है। तो वह भाजपा की सरकार बनी है इसके लिए हरियाणा की आम जनता बधाई के पात्र है। उन्होंने दोहराया कि चुनाव के दौरान उन्होंने कहा था कि मैं आप सबके बीच में रहकर इलाके व आपकी हकों की लड़ाई लडूंगी आज मैं फिर दोहराती हूं कि अटेली क्षेत्र के आम जनमानस के हकों के लिए हमेशा तत्पर रहूंगी। उन्होंने कहा कि हाल ही में प्रदेश सरकार ने 24 हज़ार युवाओं को नौकरी देकर दिवाली का तोहफा दिया है, जिसमें गरीब परिवार के अनेक बच्चों को नौकरियां मिली है वह भी बिना खर्ची व पर्ची के। उन्होंने कहा कि हरियाणा के युवाओं को एक नई उम्मीद भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने दी है। उन्होंने कहा कि महेंद्रगढ़ जिले को किसी भी सूरत में विकास में पिछड़ने नहीं दिया जाएगा। इस मौके पर पटौदी की विधायक विमला चौधरी, ,अटेली के पूर्व विधायक सीताराम यादव, गुड़गांव प्रभारी मनीष मित्तल, दयाराम यादव, महेश घाटाशेर, संदीप नीरपुर, बाबूलाल प्रधान पाटीकरा, मुकेश गनियार, राजपाल रामपुरा, प्रदीप सरपंच सराय, कृष्ण महामंत्री, मामन यादव दौंगडा, राकेश तिगरा, विक्रम सरपंच रामपुरा, छोटेलाल चेयरमैन, प्रदीप मालडा, विकास चेयरमैन, दिनेश जैलदार, राहुल सरपंच गड़ी, वासुदेव यादव, मनोज सेकवाल ,कंवर सिंह कलवाड़ी, प्रदीप यादव पूर्व जिला पार्षद, सतबीर सेहलंग, हनुमान शर्मा, सुरेश यादव भोजावास, अनिल यादव सरपंच कनीना,राजेंद्र भारद्वाज पोता सहित गणमान्य लोग मौजूद थे। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री आरती राव का पंचायत समिति, व्यापार मंडल सहित समाज के अनेक वर्गों ने स्वागत किया l
Delhi Elections 2025: दिल्ली में पोस्टर वॉर AAP का औवेसी
उत्तर प्रदेश: जलेसर रोड रेलवे स्टेशन पर रेल ठहराव की मांग को लेकर किसान नेता ने दिया
उत्तर प्रदेश: कांग्रेसियों का प्रदर्शन, जिलाधिकारी पर ज्ञापन न लेने का आरोप
राजस्थान: बीजेपी के पूर्व विधायक को थप्पड़कांड में 3 साल की सजा हाईकोर्ट में अपील करने की बात कही
New Delhi: वन नेशन, वन इलेक्शन बिल पर संसद में संग्राम, सपा और कांग्रेस ने किया विरोध