Contact for Advertisement 9650503773


हरियाना: हरियाणा का कल कक्षा 12वीं का परीक्षा आया परिणाम

- Photo by :

  Published by: Mainpal , Date: 01/05/2024 01:07:41 pm Share:
  • Published by: Mainpal ,
  • Date:
  • 01/05/2024 01:07:41 pm
Share:

संक्षेप

हरियाना: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सुरेहती पिलानिया जिला महेंद्रगढ़ हरियाणा का कल कक्षा 12वीं का परीक्षा परिणाम आया उसमें हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी परीक्षा परिणाम जो कि इस विद्यालय का 100% रहा है। उसमें आज समस्त विद्यालय परिवार के विद्यार्थियों ने बहुत ज्यादा खुशियां मनाई इस अवसर पर विद्यालय परिवार के प्रधानाचार्य नरेंद्र सिंह  ने जानकारी देते हुए बताया कि यहां 12वीं कक्षा में आर्ट और साइंस दो संकाय चल रहे हैं। 

विस्तार

हरियाना: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सुरेहती पिलानिया जिला महेंद्रगढ़ हरियाणा का कल कक्षा 12वीं का परीक्षा परिणाम आया उसमें हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी परीक्षा परिणाम जो कि इस विद्यालय का 100% रहा है। उसमें आज समस्त विद्यालय परिवार के विद्यार्थियों ने बहुत ज्यादा खुशियां मनाई इस अवसर पर विद्यालय परिवार के प्रधानाचार्य नरेंद्र सिंह  ने जानकारी देते हुए बताया कि यहां 12वीं कक्षा में आर्ट और साइंस दो संकाय चल रहे हैं। 


जिसमें विद्यार्थी अनुशासन में रहकर के शिक्षा ग्रहण करते हैं उसी की बदौलत आज हमारा परीक्षा परिणाम 100% रहा है इसके लिए 10 + 2 आर्ट संकाय में प्रथम स्थान पर रिशु कुमारी पुत्री अनूप सिंह गांव सुरेहती पिलानिया ने(453/500) दूसरे स्थान पर साक्षी पुत्री नरेश कुमार (451/500)और साक्षी पुत्री पवन कुमार सुरेहती जाखल (451/500)और तीसरे स्थान पर प्रीति पुत्री जय सिंह गांव बारड़ा (446/500)और साइंस  संकाय में प्रथम स्थान पायल पुत्री प्रदीप कुमार सुरेहती। 

 पिलानिया(447/500) दूसरे स्थान पर प्रिया पुत्री नरेश कुमार सुरेहती मोडियाना (442/500)तीसरे स्थान पर आलोक पुत्र रविंदर कुमार सुरेहती पिलानिया ने (417/500)प्राप्त किया है आज विद्यालय के लिए बहुत ही सम्मान का विषय है कि पूरे हरियाणा शिक्षा बोर्ड का परीक्षा परिणाम 85% रहा है जबकि हमारे विद्यालय का परीक्षा परिणाम 100% रहा है। 

विद्यालय परिवार के कार्यक्रम अधिकारी श्री विजय कुमार पारीक ने आगे जानकारी देते हुए बताया है कि हमारे विद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना जूनियर रेड क्रॉस और ईको क्लब और स्काउट एंड गाइड की गतिविधियां और राष्ट्रीय भक्ति के पर्व 15 अगस्त और 26 जनवरी भी बड़ी धूमधाम से मनाए जाते हैं जिससे विद्यार्थियों में शिक्षा के प्रति सफलता प्राप्त करने की भावना और देशभक्ति की भावना पैदा होती है इसका भी हमारा जो परीक्षा परिणाम आज 100% आया है जिले भर में हमारा अव्वल स्थान है। 


इसके लिए समस्त स्टाफ साथी वह विद्यार्थी बधाई के पात्र हैं इस अवसर पर सभी स्टाफ साथियों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाई व खुशियां मनाई इस अवसर पर आगे जानकारी देते हुए भूगोल के प्रवक्ता श्री धर्मवीर सिंह जी यादव ने बताया कि इनमें से तीन विद्यार्थियों ने भूगोल विषय में 98% अंक प्राप्त किए। 

और दो विद्यार्थियों ने हिंदी विषय में 97% अंक प्राप्त किए और सभी विषयों में 90% अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की संख्या भी काफी है इस अवसर पर आगे जानकारी देते हुए श्री हीरालाल जी प्रवक्ता राजनीति शास्त्र ने बताया कि हमारे विद्यालय परिवार का परीक्षा परिणाम 100% रहा उसमें से 18 विद्यार्थियों ने मेरिट में स्थान प्राप्त किया है  इस अवसर पर समस्त स्टाफ सदस्यों ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।