Contact for Advertisement 9650503773


उन्नाव में बढ़ रही डेंगू मरीज़ों की संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग हुआ एलर्ट 
 

उन्नाव में बढ़ी डेंगू मरीज़ों की संख्या - Photo by : NCR Samachar

उत्तर प्रदेश   Published by: Faiz Ahmad , Date: 02/11/2022 11:43:23 am Share:
  • उत्तर प्रदेश
  • Published by: Faiz Ahmad ,
  • Date:
  • 02/11/2022 11:43:23 am
Share:

संक्षेप

उत्तर प्रदेश उन्नाव में बढ़ रही डेंगू मरीज़ों की संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग एलर्ट हो गया है। जिला अस्पताल में डेंगू मरीज़ों के लिये 6-6 बेडों के दो वार्ड बनाये गए हैं। वहीं स्वस्थ केन्द्रों में भी बेड सुरक्षित किये गए हैं।

विस्तार

उत्तर प्रदेश उन्नाव में बढ़ रही डेंगू मरीज़ों की संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग एलर्ट हो गया है। जिला अस्पताल में डेंगू मरीज़ों के लिये 6-6 बेडों के दो वार्ड बनाये गए हैं। वहीं स्वस्थ केन्द्रों में भी बेड सुरक्षित किये गए हैं। सरकारी अस्पतालों के साथ ही निजी अस्पतालों में डेंगू के मरीज़ भर्ती हैं। जिसकी मॉनिटरिंग की ज़िम्मेदारी जिला मलेरिया के अधिकारी को सौंपी गयी है। वह सीएचसी में जाकर तैयारियों का जायज़ा ले रहे हैं। 

लेकिन अस्पताल में भर्ती मरीज़ों ने लापरवाही के गम्भीर आरोप लगाये हैं। मौसम के उतार-चढ़ाव के साथ बुख़ार के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के साथ जिला अस्पताल में रोज़ 50 से अधिक मरीज़ पहुँच रहे हैं। इसमे 10 से 15 मरीज़ गम्भीर बुख़ार से पीड़ित हैं। मरीज़ों का नाम, पता और मोबाइल नम्बर अलग रजिस्टर में दर्ज किया जा रहा है। बुख़ार के साथ मलेरिया और डेंगू जाँच के लिए सैम्पल लिये जा रहे हैं। 

साथ ही जिला अस्पताल के डेंगू वार्ड में 12 मरीज़ भर्ती हैं। सभी मरीज़ सम्भावित डेंगू बीमारी से बताये जा रहे हैं। भर्ती मरीज़ अमन ने बताया कि 3 दिन पहले सैम्पल लिया गया था, आज तक रिपोर्ट नही आई है। हमें यह तक पता नही चल रहा है कि मुझे कौन-सी बीमारी हुई है और किस बीमारी का हमारा उपचार किया जा रहा है। दूसरे मरीज़ विवेक शुक्ला ने बताया कि मुझे 3 दिन से बुख़ार है, जाँच सैम्पल गया है और रिपोर्ट अब तक नहीं आई है। 

जिला अस्पताल में स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही बरती जा रही है। स्वास्थ्य सुविधाओं के नाम पर कुछ भी नहीं है। जिला अस्पताल में बुख़ार से पहुँचने वाले पीड़ित गम्भीर मरीज़ों को भर्ती किया जा रहा है व उनकी जाँच का सैम्पल किट से लेने के बाद एलाइजा जाँच के लिए लखनऊ राम मनोहर लोहिया अस्पताल भेजा जा रहा है लेकिन मरीज़ रिपोर्ट न आने से परेशान हैं।