Contact for Advertisement 9650503773


हिमाचल प्रदेश: ‘यादें पुरानी’ गाना यू ट्यूब पर हुआ रिलीज़, मंडी जिला के सिंगर गौरव धीराज ने दी गाने को मधुर आवाज

यादें पुरानी गाना यू ट्यूब पर हुआ रिलीज़

यादें पुरानी गाना यू ट्यूब पर हुआ रिलीज़ - Photo by : Social Media

हिमाचल प्रदेश   Published by: Yudhisther Rana, Date: 15/03/2023 03:04:39 pm Share:
  • हिमाचल प्रदेश
  • Published by: Yudhisther Rana,
  • Date:
  • 15/03/2023 03:04:39 pm
Share:

संक्षेप

हिमाचल प्रदेश में हुनर की कोई कमी नहीं है और नए-नए कलाकार अपने हुनर का लोहा मनवाने के लिए आगे आ रहे हैं ऐसे ही एक कलाकार हैं गौरव धीराज, जिन्होंने एक बेहद खूबसूरत गाना ‘यादें पुरानी’ गाकर हिमाचल प्रदेश का नाम रौशन कर दिया है। यह गाना हाल ही में यू ट्यूब पर लांच किया गया है और लोगों द्वारा इस गाने को ढेरों लाईक्स मिल रहे हैं। गाने के बोल और म्युजिक इतना मधुर और सुंदर है कि इसे बार-बार सुनने का मन करता है।

विस्तार

हिमाचल प्रदेश में हुनर की कोई कमी नहीं है और नए-नए कलाकार अपने हुनर का लोहा मनवाने के लिए आगे आ रहे हैं ऐसे ही एक कलाकार हैं गौरव धीराज, जिन्होंने एक बेहद खूबसूरत गाना ‘यादें पुरानी’ गाकर हिमाचल प्रदेश का नाम रौशन कर दिया है। यह गाना हाल ही में यू ट्यूब पर लांच किया गया है और लोगों द्वारा इस गाने को ढेरों लाईक्स मिल रहे हैं। गाने के बोल और म्युजिक इतना मधुर और सुंदर है कि इसे बार-बार सुनने का मन करता है।

हिमाचल प्रदेश के उभरते हुए सिंगर गौरव धीराज मंडी जिला के नेरचौक के एक छोटे से गांव से आते हैं। उन्होंने अनेकों कवर सांग्ज गाए हैं जिन्हें लोगों ने खूब पसंद किया है लेकिन गौरव धीराज का यह पहला गाना है जो उन्होंने गाया है। इनके गाए हुए कवर सांग्ज आप यूटयूब पर सुन सकते हैं। ‘यादें पुरानी’ गाना दिनोंदिन बहुत ही पाप्युलर होता जा रहा है और सोशल मीडिया पर इस गाने की धूम है।

‘यादें पुरानी’ गाना सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा
‘यादें पुरानी’ गाना सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस गाने को ‘वाईट माऊंटेन’ के यू ट्यूब चैनल पर लांच किया गया है। इस गाने को सलमान ने लिखा है और इसे उन्होंने ही कम्पोज भी किया है। गाने को म्युजिक़ और आवाज देने वाले कलाकारों पर ही फिल्माया गया है। गाने को चंडीगढ़ के सुरजोत स्टुडियो में फिल्माया गया है और कैमरा का काम कैलाश ने, मिक्स मास्टर मोहित गौर, नरेश के गौर ने ऐडिट, अफरोज शेख ने गिटार, रवि ड्रमर, कमल कश्यप, पी के कौशल द्वारा तैयार किया गया है।


Featured News