Contact for Advertisement 9650503773


हैदराबाद: योगा दिवस पर जिले के मंगलहाट डिवीजन में हुआ योगाभ्यास का आयोजन 

- Photo by : NCR Samachar

हैदराबाद  Published by: Shanker Singh , Date: 22/06/2024 11:27:22 am Share:
  • हैदराबाद
  • Published by: Shanker Singh ,
  • Date:
  • 22/06/2024 11:27:22 am
Share:

संक्षेप

हैदराबाद: योग दिवस के उपलक्ष्य में तेलंगाना प्रदेश के हैदराबाद जिला के मंगलहाट डिवीजन में बि.ज.पी. के मंगलहाट डिवीजन और गोलकोंडा जिला के पदाधिकारियों ने और कार्यकर्ताओं ने बंसीलाल वाटिका रहिम पुरा लालबहादुर शास्त्री प्लेग्रौउड के पास 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योगाभ्यास का आयोजन किया। 

विस्तार

हैदराबाद: योग दिवस के उपलक्ष्य में तेलंगाना प्रदेश के हैदराबाद जिला के मंगलहाट डिवीजन में बि.ज.पी. के मंगलहाट डिवीजन और गोलकोंडा जिला के पदाधिकारियों ने और कार्यकर्ताओं ने बंसीलाल वाटिका रहिम पुरा लालबहादुर शास्त्री प्लेग्रौउड के पास 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योगाभ्यास का आयोजन किया। 

गोशामहल विधानसभा क्षेत्र में मंगलहाट डिवीजन भाजपा नेताओं द्वारा योगाभ्यास किया गया। जिसमें एरिया के लोगों ने और बि.ज.पी. के गोशामहल विधानसभा कनविनर, एम. कृष्णा, रमेश सचिव गोलकोंड जिला, सुरेश सिंह, महासचिव मंगलहाट डिवीजन, नितिन सिंह प्रवक्ता गोलकोंड जिला, किशोर में कुमार महासचिव मंगलहाट डिवीजन, शैलेंद्र सिंह अध्यक्ष दत्तात्रेय नगर, हरिनाथ आई.टि.सेल गोलकोंड जिला के सभी गणमान्य नागरिक बच्चों ने भी योगाभ्यास किया। महासचिव सुरेश ने उपस्थित सभी लोगों का धन्यवाद किया। हमेशा अपने शरीर को स्वस्थ रखने केलिए योगा करने कि सलाह दी और कुछ जरूरी टिप्स भी दिए