Contact for Advertisement 9650503773


The Kashmir Files: IFFI के जूरी हेड ने द कश्मीर फाइल्स को कहा वल्गर, प्रचार मात्र के लिए बनाई गई है यह फिल्म 

IFFI के जूरी हेड ने द कश्मीर फाइल्स को कहा वल्गर

IFFI के जूरी हेड ने द कश्मीर फाइल्स को कहा वल्गर - Photo by : Social Media

गोवा   Published by: Agency , Date: 29/11/2022 11:58:32 am Share:
  • गोवा
  • Published by: Agency ,
  • Date:
  • 29/11/2022 11:58:32 am
Share:

संक्षेप

'द कश्मीर फाइल्स' बॉलीवुड की एक ऐसी फिल्म जिसके लिए सरकार ने प्रचार किया, उसके लिए इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया के जज की बात सुनकर आप हैरान हो जायेंगे।

विस्तार

'द कश्मीर फाइल्स' बॉलीवुड की एक ऐसी फिल्म जिसके लिए सरकार ने प्रचार किया, उसके लिए इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया के जज की बात सुनकर आप हैरान हो जायेंगे। गोवा में आयोजित हुए 53वें IFFI के जूरी हेड ने भारत में सारे रिकॉर्ड तोड़ने वाली द कश्मीर फाइल्स को वल्गर करार दे दिया, इतना ही नहीं इसे 'भद्दी' भी कहा। 

आपको बता दें कि, IFFI के जूरी हेड और इस्राइल फिल्म मेकर नादव लैपिड ने इस फिल्म के निर्देशक पर भी सवाल उठाए। उनका कहना था कि एक एक प्रोपोगेंडा मात्र है, इसे फिल्म नहीं कह सकते। जूरी हेड ने जब ये बात कही उस वक्त केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर वहीं मौजूद थे। 

बता दें कि, नादव लैपिड ने द कश्मीर फाइल्स की स्क्रीनिंग देखकर हैरानी से ये कहा कि, ये फिल्म फेस्टिवल की प्रतियोगिता में शामिल करने लायक ही नहीं है। जूरी का कहना था कि, यह फिल्म प्रचार मात्र के लिए बनाई गई थी। नादव ने कहा, 'इस फिल्म को देखकर हम सभी हैरान और परेशान थे। यह एक वल्गर फिल्म है। यह फिल्म एक प्रतिष्ठित फिल्म समारोह के एक कॉम्पटेटिव सेक्शन के लिए सही नहीं है।' 

गोवा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल की एक वीडियो इस समय खूब वायरल हो रही है। इस वायरल वीडियो में लैपिड ये कहते हुए नजर आ रहें है कि, 'फेस्टिवल में फिल्म को लेकर अपनी यह फीलिंग्स साझा करते हुए वह पूरी तरह सहज हैं।'