Contact for Advertisement 9650503773


राजस्थान: बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा चरितार्थ 

- Photo by :

  Published by: PRAMOD KUMAR BANSAL , Date: 29/04/2024 10:43:20 am Share:
  • Published by: PRAMOD KUMAR BANSAL ,
  • Date:
  • 29/04/2024 10:43:20 am
Share:

संक्षेप

राजस्थान: कोटपूतली में एक बेटी का जन्म होने पर उसका कुआं पूजन किया गया। शहर के कैलाश सैनी कपड़े वाले के परिवार ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा चरितार्थ किया है | इस कार्य से समाज मे चर्चा का विषय बना रहा |

विस्तार

राजस्थान: कोटपूतली में एक बेटी का जन्म होने पर उसका कुआं पूजन किया गया। शहर के कैलाश सैनी कपड़े वाले के परिवार ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा चरितार्थ किया है | इस कार्य से समाज मे चर्चा का विषय बना रहा |


जानकरी के मुताबिक, कोटपूतली के कैलाश सैनी के घर मे एक सुंदर सी कन्या पिरयल ने जन्म लिया तो घर मे खुशियों की लहर दौड़ गयी कैलाश सैनी की सहमति के बाद उनके बेटे सतीश ,राकेश व महेन्द ने पूरे रस्मों रिवाज से लड़की का नामकरण कराकर कुआ पूजन करने का निर्णय लिया। 


 और अब निशचित तिथि पर लकड़ी का पूरे गाजे-बाजे के साथ कुआ पूजन किया गया | इस दौरान शहर के लोगो ओर रिश्तेदारो के लिए भोजन की व्यवस्था भी की गई | इस दौरान शहर के गणमान्य लोगों ने कार्यक्रम में भाग लेते हुए परिवार के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि लड़कियों के जन्म पर कुआं पूजन में बेटियों के प्रति सोच में बदलाव लाएगा |