-
☰
मध्य प्रदेश के सुसनेर में 27 जनवरी को नमाज़ के बाद हुई मुस्लिम धर्म से गुस्ताखी
नमाज़ के बाद हुई मुस्लिम धर्म से गुस्ताखी - Photo by : NCR Samachar
संक्षेप
मध्य प्रदेश के सुसनेर में बीते दिन 27 जनवरी को बाद नमाज़ जुमा जमीअत उलमा ऐ हिंद व शहर के तमाम मुस्लिमों की जानिब से जिस नबी के दुश्मन ने नबी के बारे में इंदौर में गुस्ताखी की थी।
विस्तार
गयास क़ुरैशी: मध्य प्रदेश के सुसनेर में बीते दिन 27 जनवरी को बाद नमाज़ जुमा जमीअत उलमा ऐ हिंद व शहर के तमाम मुस्लिमों की जानिब से जिस नबी के दुश्मन ने नबी के बारे में इंदौर में गुस्ताखी की थी। उसको सजा दिलाने के लिए आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम ज्ञापन एसडीएम कार्यालय में दिया गया। इस मौके पर जामा मस्जिद इमाम हाफिज करीम साहब, जनाब मौलाना रिजवान साहब, मौलाना इरशाद साहब हाफिज युसूफ साहब हाफिज इमरान साहब, नईम अहमद मेव पार्षद वार्ड क्र.3, डॉ. मोहसिन मेव पार्षद प्रतिनिधि वार्ड 14 तमाम मुस्लिम नौजवान मौजूद रहे और नबी की शान में गुस्ताखी करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही के लिए आवेदन दिया गया।