-
☰
राजस्थान में गायों में बढ़ रही लम्पी नामक महामारी से गौमाता को निजात दिलाने के लिए युवाओं ने तैयार की औषधि
लम्पी नामक महामारी से गौमाता को निजात दिलाने के लिए युवाओं ने तैयार की औषधि - Photo by : NCR Samachar
विस्तार
रमेश नाथ योगी: वर्तमान में गौमाता लम्पि महामारी से अपनी जिंदगी की जंग लड़ रही हैं। इस महामारी से निपटने के लिए कामला ग्रामवासी व युवा बंधु आगे आए। इससे पहले दवा बनाई गई जिसमे भैरव सेवा संस्था के अध्यक्ष रमेश नाथ योगी व उपाध्यक्ष पुष्कर नाथ योगी सचिव एडवोकेट राजेंद्र नाथ योगी, तुलसी नाथ, श्रवण नाथ, मोती नाथ, फतेह नाथ, मुकेश नाथ, दिनेश नाथ, दिनेश नाथ रेल्वे, श्रवण नाथ, रमेश नाथ, कुशाल नाथ, राजू नाथ, महेंद्र नाथ, भेरू नाथ, सुरेश नाथ, जितेन्द्र नाथ, भोजनाथ, बादु नाथ, प्रेम नाथ, अशोक नाथ, दिनेश नाथ, राजु नाथ, नेता सुरेन्द्र नाथ, पारस नाथ, पारस बाला, भेरू नाथ पिता धन्ना नाथ, नारायण नाथ, सज्जन नाथ, श्रवण नाथ, जगदीश नाथ, लक्ष्मण नाथ, नाथु नाथ, नरेंद्र नाथ, मंगल नाथ, महेंद्र मागुनाथ, विनोद नाथ, राम लक्ष्मण, ईश्वर नाथ मदन नाथ गफा, ईश्वर गफा, प्रभु गफा, रमेश नाथ रेल्वे मौजूद रहेंगे।
गौमाता के लिए एक औषधि तैयार करनी चाहिए, जिससे गौमाता बुखार, दर्द, ओर फोड़े हैं उनमें काफ़ी सुधार हुआ और हो रहा है। इस औषधि में डालने की मुख्य सामग्री गुड़, हल्दी, कालीमिर्च, फिटकरी, नीमगिलोय, सनायपत्ते, पेरासिटामोल टेबलेट, लिवो सिट्रीजिन टेबलेट के लड्डू बनाकर खिलाया गया।
इसको तैयार करने में कामला नवयुवक मंडल व भामाशाहो का सहयोग लिया जा रहा हैं, जिसमे भैरव सैवा संस्था द्वारा रमेश नाथ योगी ने कामला में भैरूजी के जागरण पर हो रही भाद्रपद मास की छट को आमजन को इस रोग के बारे में जानकारी दी और भामाशाहो द्वारा सहयोग की अपील की। इसकी प्रथम डोज 11 सितम्बर को बनाई गयी। जिसमें 400 नग लड्डू बने और 200 रोगग्रस्त गौमाता को ग्राम पंचायत विजयपुरा के राजस्व ग्राम कामला के क्षेत्र में खिलाया गया। इसका दूसरा डोज 21 सितम्बर को बनाया जायेगा।
हिमाचल प्रदेश: 23 सितंबर को विधायक रेणूका विनय कुमार की तरफ से नि:शुल्क चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन
Health: क्या चेहरे का नूर छीन रहे है चिंता और जंक फ़ूड ?
उत्तर प्रदेश: साउथ कोरिया में आयुर्वेद की महत्ता बताएंगे BHU के विशेषज्ञ
उतर प्रदेश: गोण्डा में बीमारी का प्रकोप, डेंगू व वायरल बुखार से अस्पताल में बेड हुए फुल
गुजरात के लाखनी में नई ममता मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल का हुआ उद्घाटन