-
☰
राजस्थान के अलवर अकबरपुर में नवसृजित थाने का शुक्रवार को उद्घाटन कार्यक्रम आयोजित हुआ
अकबरपुर में नवसृजित थाने का उद्घाटन - Photo by : NCR Samachar
संक्षेप
राजस्थान के अलवर अकबरपुर में बने नए थाने का बीते शुक्रवार को उद्घाटन हुआ, जिसमें अकबरपुर पुलिस के जवानों के द्वारा कैबिनेट मंत्री टीकाराम जूली गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
विस्तार
राजस्थान के अलवर अकबरपुर में बने नए थाने का बीते शुक्रवार को उद्घाटन हुआ, जिसमें अकबरपुर पुलिस के जवानों के द्वारा कैबिनेट मंत्री टीकाराम जूली गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके पश्चात विधिवत रूप से पूजा अर्चना कर रिबन काटकर थाने का श्रीगणेश किया गया। इस मौके पर अलवर पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम सरिता सिंह अलवर उपखंड अधिकारी प्यारे लाल सोटवाल ग्रामीण सीओ अमित चौधरी उमरैण प्रधान दौलत राम व मालाखेड़ा प्रधान वीरवति देवी और डेयरी चेयरमैन विश्राम और अकबरपुर सरपंच महेश पटेल उपस्थित थे। अधिकारियों को पौधे वितरित कर स्वागत किया। अकबरपुर पुलिस चौकी को क्रमोन्नत कर थाना बना दिया गया है। अकबरपुर थाने में करीब 53 गांव जोड़े गए हैं। मालाखेड़ा थाना अरावली विहार और सदर से कुछ क्षेत्रों को मिलाकर अकबरपुर थाना बनाया गया है। अकबरपुर थाने में भर्तृहरी पुलिस चौकी सिलीसेढ़ पुलिस चौकी और नटनी का बारा गो चौकी स्थित है। अकबरपुर थाना बनने को लेकर क्षेत्रवासियों में भी खासा उत्साह देखने को मिला जहां अकबरपुर थाना बनने के बाद क्षेत्र में क्राइम पर लगाम लगाई जा सकी।
Chief Minister: राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री पद के चेहरों के लिए खींचतान जारी
उत्तर प्रदेश: ये हैं ऋषि पाल सिंह एस यादव घूम-घूम कर बिखेरते हैं गावों में आवाज़ का जादू
उत्तर प्रदेश: दो दिवसीय ब्लाक स्तरीय ग्रामीण खेल-कूद प्रतियोगिता सम्पन्न
Captain Geetika Kaul: सियाचिन में तैनात हुई इंडियन आर्मी की पहली मेडिकल ऑफिसर कैप्टन गीतिका कौल